टीवी सीरियल 'पटियाला बेब्स' से घर-घर में फेमस होने वाली यंग एक्ट्रेस अशनूर कौर एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल हैं और इस बात को एक्ट्रेस ने साबित भी कर दिया है. दरअसल, सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट में अशनूर ने कमाल कर दिखाया है. एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान देने वाली अशनूर ने सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 के रिजल्ट में 94 फीसदी मार्क्स हासिल किए हैं. अच्छे नंबरों और इतने शानदार पर्सेंट को पाकर एक्ट्रेस खुशी से फूली नहीं समा रही हैं. सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि उनके माता-पिता भी अपनी बेटी पर गर्व महसूस कर रहे हैं.
जी हां, 'पटियाला बेब्स' में मिनी के किरदार में नज़र आ चुकीं अशनूर कौर ने 12वीं कक्षा में 94 पर्सेंट हासिल किए हैं. जिसके बाद उनके घर में खुशी का माहौल बन गया है और एक्ट्रेस की इस कामयाबी से उनके माता-पिता बेहद खुश हैं. नतीजे घोषित होने के बाद टीओआई से बात करते हुए अशनूर ने कहा कि उन्हें अपना रिजल्ट देखकर काफी अच्छा लग रहा है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि 10वीं क्लास में भी उन्हे अच्छे नंबर मिले थे, ऐसे में वो चाहती थीं कि 12वीं में उन्हें उससे भी अच्छे मार्क्स मिलें. यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ निगम से लेकर जन्नत जुबैर तक, टीवी के ये यंग सितारे हैं आलिशान घर और कारों के मालिक (From Siddharth Nigam to Jannat Zubair, These Young TV Stars Have Their Own Luxurious Houses and Cars)
एक्ट्रेस की मानें तो अपनी कक्षा 12वीं की पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए एक्ट्रेस ने इस बीच कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं किया. काम से ब्रेक लेकर उन्होंने अपनी पढ़ाई पर पूरी तरह से फोकस किया और आज उन्हें अपनी मेहनत का फल आखिरकार मिल ही गया है. 12वीं के बाद एक्ट्रेस बीएमएम कोर्स करना चाहती हैं. उनका कहना है कि अभी मैंने सोचा है कि मैं मास्टर्स की पढ़ाई के लिए विदेश जाऊंगी. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक्टिंग के अलावा फिल्ममेकिंग और डायरेक्शन सीखने की अपनी ख्वाहिश भी ज़ाहिर की.
पढ़ाई के अलावा अशनूर के एक्टिंग करियर की बात करें तो फैन्स उन्हें काफी पसंद करते हैं. एक बेहतरीन एक्ट्रेस के तौर पर लोगों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाने वाली अशनूर की सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत की कमाई से सपनों की नगरी मुंबई में एक आलिशान घर भी खरीदा है, जिसके बाद छोटी सी उम्र में ही वो एक आलिशान घर की मालकिन भी बन गई हैं. यह भी पढ़ें: लॉकडाउन का टीवी के इन सितारों की कमाई पर पड़ा बुरा असर, फीस में हुई भारी कटौती (These Famous TV Stars Faces Huge Pay Cut Due to Lockdown)
अशनूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने महज 5 साल की उम्र से ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. साल 2009 में एक्ट्रेस ने टीवी शो 'झांसी की रानी' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें 'साथ निभाना साथिया', 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'देवों के देव महादेव' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे पॉपुलर टीवी सीरियल्स में देखा जा चुका है. आखिरी बार उन्हें 'पटियाला बेब्स' में देखा गया था, लेकिन साल 2020 में कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते शो को मेकर्स ने अचानक बंद कर दिया था.