Close

बिग बी ने बहू ऐश्वर्या राय को कर दिया इंस्टाग्राम पर अनफॉलो,  अभिषेक-ऐश्वर्या के बीच अनबन की फिर तेज हुई चर्चा (Amid rumours of rift between Abhishek Bachchan And Aishwariya Rai, Amitabh Bachchan unfollows bahu Aishwarya Rai on Instagram)

बच्चन परिवार (Bachchan family) पिछले कुछ समय से खास वजहों से चर्चा में बना हुआ है. खबर है कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के रिश्ते में सब ठीक नहीं चल रहा. इस बीच बिग बी ने भी कुछ ऐसा कर दिया है कि अभिषेक ऐश्वर्या के बीच अनबन की चर्चा और तेज हो गई है. दरअसल बिग बी (Big B) ने बहू ऐश्वर्या को इंस्टाग्राम से अनफॉलो (Amitabh Bachchan Unfollows Aishwarya Rai Bachchan) कर दिया है. क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं.

ये तो सभी जानते हैं कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अपनी कविताएं, ब्लॉग औऱ साथ ही पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर अपडेट शेयर करते रहते हैं. सोशल मीडिया पर बिग बी की ह्यूज फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके 36.3 मिलियन फॉलोअर्स मौजूद हैं. लेकिन एक यूजर की नजर उनके फॉलोइंग वाली लिस्ट पर पड़ गई, जिसमें से उनकी बहू ऐश्वर्या का नाम गायब था. इसके बाद यूजर्स ने मान लिया कि उन्होंने अपनी बहू ऐश्वर्या राय को अनफॉलो कर दिया है. अगर आप उनकी बहू ऐश्वर्या राय का अकाउंट देखेंगे तो वो भी अपने ससुर को फॉलो नहीं करती हैं. ऐश्वर्या राय भी अपने इंस्टा पर केवल अपने पति अभिषेक बच्चन को ही फॉलो करती हैं. ऐसे में लोग इसे फैमिली में अनबन वाली चीजों से जोड़कर देख रहे हैं.

हालांकि कुछ कहना है कि बिग बी शायद कभी ऐश्वर्या को फॉलो ही नहीं करते थे, इसलिए इस किसी नतीजे पर पहुंचने से बचना चाहिए. बिग बी इंस्टा पर 74 लोगों को फॉलो बैक करते हैं, जिसमें अभिषेक बच्चन और इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स मौजूद हैं, लेकिन इस लिस्ट में उनकी बहूरानी का नाम नहीं है. 

बता दें कि अनबन की खबरों के बीच हाल ही में पूरा बच्चन परिवार द आर्चिज के प्रीमियर पर पहुंचा था, लेकिन इस दौरान तस्वीरों और वीडियो में फैंस को बच्चन फैमिली और ऐश्वर्या के बीच दूरियां साफ नजर आ रही थीं. इसके साथ ही कुछ दिनों पहले अभिषेक जब एक इवेंट में स्पॉट हुए थे तो उनके हाथों से वेडिंग रिंग गायब  थी और जब ऐश हाल ही में इवेंट में स्पॉट हुईं तो उनके हाथों से भी रिंग गायब थी जिसने कई सारे सवाल खड़े कर दिए. ऐसे में अब सच क्या है ये तो कहना मुश्किल है, लेकिन ये तो साफ है कि दोनों परिवारों के बीच कुछ तो खटपट चल रही है.

Share this article