बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर्स में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी पत्नी और मां में जंग (fight between Nawazuddin Siddiqui mom and wife) छिड़ी हुई है. उनकी पत्नी ने नवाजुद्दीन की फैमिली पर कई सीरियस आरोप लगाए हैं और मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है. अब इस मामले में लेटेस्ट अपडेट ये है कि मां और पत्नी के बीच छिड़ी इस जंग से नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui left home) परेशान हो गए हैं और तंग आकर वे घर छोड़कर होटल में शिफ्ट हो चुके हैं.
पिछले साल नवाजुद्दीन अपने शानदार आशियाने को लेकर खूब सुर्खियों में थे. मुंबई में उन्होंने अपना बेहद खूबसूरत बड़ा सा घर बनाया था जिसे बनाने में तीन साल लग गए थे और जिसका नाम उन्होंने अपने पिता के नाम पर 'नवाब' रखा था. तब उनके इस आशियाने की तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी, लेकिन अब अपने उसी सपनों के आशियाने को छोड़कर नवाजुद्दीन को होटल में रहना पड़ रहा है और इसकी वजह है उनकी पत्नी और मां में छिड़ी लड़ाई.
कुछ दिनों पहले नवाज़ुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत (Aaliya Siddiqui registers complaint against Nawazuddin) दर्ज करवाई थी. उससे पहले नवाजुद्दीन की पत्नी और मां के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद भी सामने आया था, जिसमें उनकी मां मेहरूनिसा (Mehrunisa Siddiqui) ने पुलिस में बहू आलिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद नवाजुद्दीन की मां ने कहा था कि आलिया नवाज़ुद्दीन की पत्नी नहीं है. उसके बाद आलिया ने नवाज़ुद्दीन की फैमिली पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए फैमिली के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी कि फैमिली उन्हें बेसिक जरूरतें उपलब्ध नहीं करवा रही है, यहां तक कि उन्हें बाथरूम भी इस्तेमाल नहीं करने दे रहे हैं, जिसके बाद कोर्ट ने नवाज को उनकी पत्नी के द्वारा दायर शिकायत पर नोटिस भेजा था.
अब खबर आ रही है कि मां और पत्नी के बीच छिड़ी इस जंग से तंग आकर नवाज़ुद्दीन ने घर ही छोड़ दिया है और होटल में रह रहे हैं. नवाजुद्दीन के एक दोस्त ने ये न्यूज़ कन्फर्म करते हुए बताया कि एक्टर तब तक होटल में रुकने वाले हैं जब तक उनके घर के मामले को उनका वकील सुलझा नहीं लेते हैं.