गोविंदा (Govinda) पिछले काफी समय से पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) से अलगाव की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच एक्टर को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. गोविंदा की तबीयत अचानक से खराब हो गई है. उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट (Govinda rushed to hospital) किया गया है, जहां उनका ट्रीटमेंट चल रहा है. मंगलवार की रात गोविंदा अपने घर में ही बेहोश हो गए थे, जिसके बाद आनन फानन में उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनके वकील और फ्रेंड ललित बिंदल ने इसकी पुष्टि की है कि एक्टर की तबीयत ठीक ना लगने पर उन्हें इमरजेंसी में हॉस्पिटल ले जाया गया.

गोविंदा की खराब तबीयत के बीच फैंस इंतज़ार कर रहे थे कि गोविंदा के बारे में ऊल जुलूल बयान देनेवाली उनकी वाइफ सुनीता आहूजा उनकी हेल्थ पर क्या अपडेट देती हैं. लेकिन सुनीता इस बीच जब स्पॉट की गईं तो गोविंदा के बारे में कोई बात करने की बजाय धर्मेंद्र (Dharmendra) के लिए दुआ करती नज़र आईं.

दरअसल सुनीता आहूजा का वीडियो सामने आया है, जहां वह माता रानी से दुआ (Sunita Ahuja prays for Dharmendra's health) कर रही हैं. वीडियो में वो कहती नज़र आ रही हैं, "धर्मेंद्र जी हमारे फैमिली के सबसे फेवरेट एक्टर हैं. वह हीमैन हैं और मैं माता रानी से कल से प्रार्थना कर रही हूं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं." सुनीता आहूजा ने आगे कहा, "मैं चाहती हूं कि वह पहले की तरह एकदम तंदरुस्त और मस्त हो जाएं वो. मेरी तो दिल से माता रानी से दुआ है बस. मैं अच्छी खबर सुन लूं. मैं भी अभी आई हूं. जाऊंगी उनको देखने के लिए. हो जाएंगे ठीक. पंजाबी लोग एकदम... पंजाबी लोग कभी हार नहीं मानते. एकदम फर्स्ट क्लास हो जाएंगे वो."

सुनीता आहूजा धर्मेंद्र के लिए दुआ कर रही हैं, ये बात तो लोगों को अच्छी लग रही है. लेकिन लोगों को एक बात खटक रही है कि उन्होंने अपने हस्बैंड के बारे में कोई बात क्यों नहीं की. अब इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल (Sunita Ahuja gets trolled) किया जा रहा है. नेटीज़न्स कह रहे हैं कि सुनीता को पता भी है क्या कि उनका पति हॉस्पिटल में है. वहीं एक यूजर ने लिखा, "यहां बात करने या पॉडकास्ट करने से पहले जाकर अपने पति की देखभाल करो." वहीं दूसरे ने लिखा, "लगता है ये गोविंदा को सगा पति नहीं मानती."

