Close

रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो पर गुस्साए अमिताभ बच्चन, सुपरस्टार ने की ‘कानूनी’ कार्रवाई की मांग, नेटीजेंस ने भी किया रिएक्ट (Amitabh Bachchan Angry On Rashmika Mandanna Fake Video Netizens Reacted on It)

सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना का एक फेक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल देखने के बाद नेटीजेंस काफी भड़के हुए हैं. इतना ही नहीं बॉलीवुड के मेघास्टार अमिताभ बच्चन ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने अमिताभ बच्चन उन स्टार्स में से हैं, जो अक्सर जागरूकता फैलाने वाली पोस्ट शेयर करते हैं. इस बार सुपर स्टार ने साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के एक फेक वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है. दरअसल मामला यह है कि साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एक फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर इस फेक वीडियो को पोस्ट करते ही यह वीडियो मिनटों में आग की तरह फ़ैल गया. यदि आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि जब डीपफेक लड़की लिफ्ट में एंटर करती है, तो अचानक उसका चेहरा बदल कर रश्मिका मंदाना का हो जाता है. यह इस वीडियो में रश्मिका नहीं है. बल्कि यह डीपफेक वीडियो जारा पटेल का है

https://x.com/SrBachchan/status/1721221042990092444?s=20

एक सोशल मीडिया यूजर ने इस बात को कन्फर्म किया है कि यह वीडियो फेक है. यूजर ने असली वीडियो शेयर करते हुए करते हुए लिखा, 'भारत में डीपफेक से निपटने के लिए एक कानूनी और मजबूत सिस्टम की तुरत जरूरत है.

https://x.com/SrBachchan/status/1721221116000366763?s=20

अमिताभ बच्चन ने उस यूजर के पोस्ट को रीट्वीट किया और ऐसी फेक घटनाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया. बिग बी ने अपनी पोस्ट के में कैप्शन में लिखा, “हां, यह कानूनी तौर पर बहुत स्ट्रांग केस है.

Share this article