Close

अभिषेक तुम मेरे उत्तराधिकारी हो, बस कह दिया तो कह दिया- बेटे के काम से इम्प्रेस हो बोले अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन को बताया अपना उत्तराधिकारी (Amitabh Bachchan Declares Abhishek Bachchan As His ‘Uttaradhikari’ Pens An Emotional Note)

अभिषेक बच्चन की अपकमिंग मूवी दसवी का ट्रेलर आ चुका है और इसे देख पापा अमिताभ बच्चन ख़ासे इम्प्रेस हैं. बिग बी ने अपने ट्विटर हैंडल से फ़िल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए ट्वीट किया और साथ में हरिवंश राय बच्चन कि कविता भी कोट की.

अमिताभ लिखते हैं-

"मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे ;
जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे !"
~ हरिवंश राय बच्चन

Abhishek तुम मेरे उत्तराधिकारी हो - बस कह दिया तो कह दिया !

https://twitter.com/srbachchan/status/1506712561898901504?s=21

इस ट्वीट पर अभिषेक का रिएक्शन आया और उन्होंने कहा लव यू पा, हमेशा…

https://twitter.com/StLouisgirl123/status/1506721174650245125?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1506721174650245125%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-13934421833192425063.ampproject.net%2F2203101844000%2Fframe.html

इसके अलावा फैंस भी काफ़ी इमोशनल दिखे और ट्वीट पर रिएक्ट कर अमिताभ और अभिषेक की खूब तारीफ़ कर रहे हैं. कोई उनको संस्कारी बेटा कह रहा है तो कोई कह रहा है काश अमिताभ जैसे पिता सबको मिलें. वहीं अभिषेक के काम की भी तारीफ़ कर रहे हैं लोग. कोई कह रहा है अंडररेटेड टैलेंटेड एक्टर हैं अभिषेक तो कोई दसवीं के ट्रेलर को देख काफ़ी इम्प्रेस हो रहे हैं.

https://youtu.be/V4kdp7vPqWY

इस फ़िल्म में अभिषेक एक मुख्यमंत्री का किरदार निभा रहे हैं को जेल में रहकर दसवीं पास करेंगे.

Share this article