Close

हर रविवार फैंस से मिलने जलसा के बाहर नंगे पैर ही आते हैं अमिताभ बच्चन, अब बिग बी ने खुद बताई इसकी सच्चाई, बोले- वो ही मेरा मंदिर हैं (Amitabh Bachchan goes bare feet to meet fans, Now Big B reveals the reason behind this, says ‘My well wishers on Sunday are my temple’)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को यूं ही सदी का महानायक नहीं कहा जाता. उनकी ह्यूज फैन फॉलोइंग (Amitabh Bachchan's fans) है. बेशुमार लोग उन्हें प्यार करते हैं. उन पर दिलोजान न्योछावर करने को तैयार रहते हैं. बिग बी (Big B) भी अपने फैंस को उतना ही प्यार और रिस्पेक्ट देते हैं और एक बार फिर उन्होंने ये साबित कर दिया है कि अगर फैंस उन्हें भगवान का दर्ज़ा देते हैं तो वो भी फैंस को भगवान से कम नहीं मानते.

बिग बी की एक झलक पाने के लिए हर रविवार पूरे देश भर से लाखों लोग उनके बंगले जलसा (Jalsa) के सामने इकट्ठा होते हैं. बिग बी भी हर रविवार फैंस का अभिवादन करने बाहर ज़रूर आते हैं. महानायक की एक झलक पाकर उनके फैंस खुद को धन्य समझने लगते हैं. रविवार को फैंस से मिलने की ये परंपरा पिछले कई सालों से चली आ रही है. दिलचस्प बात यह है कि बिग बी जब फैंस का अभिवादन करते हैं तो नंगे पैर ही होते हैं. अब सालों बाद बिग बी ने इसकी वजह बताई है और ये वजह इतनी प्यारी है कि बिग बी के प्रति आपका प्यार और बढ़ जाएगा.

दरअसल बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर संडे मीट (Amitabh Bachchan's Sunday meet with fans) की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो नंगे पैर ही नज़र आ रहे हैं. इसके साथ ही अमिताभ ने अपने इसकी खूबसूरत वजह भी बताई है. बिग बी ने लिखा, "मुझसे हमेशा यह पूछा जाता है कि 'नंगे पैर फैंस से मिलने कौन जाता है'? मैं उनसे कहता हूं, 'मैं जाता हूं….आप मंदिर नंगे पैर जाते हैं….इतवार को आने वाले मेरे शुभ चिंतक मेरे लिए मंदिर के समान हैं!! आपको इससे कोई परेशानी है क्या!"

ज़ाहिर है अमिताभ के इस पोस्ट ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है. यूजर्स उनकी इस पोस्ट पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- 'यह बात केवल आप ही कह सकते हैं', दूसरे फैन ने लिखा, 'आपके शब्दों का चयन कितना शानदार होता है अमित जी, आप अपने चाहने वालों को सिर आंखों पर बिठाते हैं. आपकी यह खूबी दिल जीत लेती है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जब तक सिनेमा है, तब तक अमिताभ बच्चन हैं.'

इसके अलावा बिग बी ने अपने ब्लॉग पर भी संडे मीट की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके फैंस की उनके प्रति दीवानगी साफ देखी जा सकती है.


Share this article