Close

हैदराबाद में ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान हुए घायल अमिताभ बच्चन, घर लौटे एक्टर (Amitabh Bachchan injured during Project K shoot in Hyderabad)

बॉलीवुड से हाल ही में एक बुरी खबर सुनने में आ रही है कि इंडस्ट्री के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन घायल हो गए हैं. हाल ही में मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर अपने चोट लगने की खबर की पुष्टि की है. साथ ही सुपरस्टार ने अपने फैंस को ये भी बताया है कि उनकी पसली (रिब) पर चोट लगी है.

मेघास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में इस खबर की पुष्टि की है कि  हैदराबाद में अपनी आगामी फिल्म  'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग करते हुए उन्हें चोट लग गई है. हालांकि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई है, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.   

एक्टर हैदराबाद में  शूटिंग कर रहे थे और शूटिंग के दौरान  एक्शन सीक्वेंस करते हुए अमिताभ को चोट लग गई. उनके दाहिनी पसली में चोट आई है, चोट लगने के बाद  शूटिंग को रद्द कर दिया गया है और उन्हें हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां पर डॉक्टर्स ने उनका सीटी स्कैन कराया.

रिपोर्ट के अनुसार उनकी रिब में चोट लगी है और ज्यादा चलने फिरने में पसली में दर्द हो सकता है, इसलिए डॅाक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी. सीटी स्कैन के बाद अमिताभ बच्चन वापस मुंबई लौट आए हैं. फिलहाल फिल्म की शूटिंग को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है.

शूटिंग पर घायल होने के बाद सुपरस्टार  अपने घर मुंबई लौट आये हैं. घर आने के बाद एक्टर ने अपने ब्लॉग पर इस खबर को अपने फैंस के साथ शेयर किया. अमिताभ अपने चाहनेवालों को ये विश्वास दिलाया है कि वे ठीक हैं. साथ ही अमिताभ ने अपने ब्लॉग में ये भी लिखा है कि घायल होने के कारण अपने चाहने वालों से उनका मिलना नहीं हो पायेगा. इसलिए कोई भी जलसा के गेट पर नहीं आए. अपनी पहचान के लोगों  को ये बात बता देना. बता दें की हर रविवार को बॉलीवुड के शहंशाह जलसा के गेट पर अपने प्रशंसकों का अभिवादन करते हैं.

Share this article