हेपिटाइटिस बी से अपनी लड़ाई के बारे में बताते हुए अमिताभ ने कहा कि,' मैं एक साल से हेपिटाइटिस बी और टी.बी के कैंपेन से जुड़ा हुआ हूं. मुझे यह स्वीकार करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि टी.बी कैंपेन से जुड़ाव कि एक वजह यह है कि मैं भी ख़ुद एक मरीज़ हूं और फिलहाल हेपिटाइटिस बी से लड़ रहा हूं. 1982 में फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान लगी चोट के बाद लगभग 200 लोगों ने मुझे कुल 60 बोतल खून चढ़ाया था. लेकिन 2007-08 साल में मुझे पता चला कि उनमें से एक डोनर का खून हेपिटाइटिस बी के वायरस से संक्रमित था. आज मेरा 75 फीसदी लिवर संक्रमित हो चुका है और सिर्फ एक चौथाई हिस्सा ही काम कर रहा है. इसीलिए वैक्सिनेशन को मैं बहुत जरूरी समझता हूं. मैं हेपिटाइटिस बी के बारे में सिर्फ इसलिए बात कर पा रहा हूं, क्योंकि मैं इसका झेल रहा हूं और मैं यह सबकुछ इसलिए नहीं बता रहा, क्योंकि मुझे किसी की सहानभूति चाहिए, बल्कि इसलिए बता रहा हूं कि आप समय रहते जांच कराइए और बीमारी से बचिए. अगर आप टी.बी का टेस्ट कराने जा रहे हैं तो साथ में हेपिटाइटिस का टेस्ट भी करा लीजिए, ताकि मेरी तरह आपको सालों का इंतज़ार न करना पड़े. '
ये भी पढ़ेंः देखिए युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की शादी का कार्ड (Prince Narula And Yuvika Wedding Invitation Card)
Link Copied
