Close

शादी की 50वीं सालगिरह पर अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया बच्चन को दी बधाई, लिखा खूबसूरत नोट, बेटी श्वेता ने पैरेंट्स को बताया ‘गोल्डन’ (Amitabh Bachchan Pens Note On 50th Wedding Anniversary With Jaya Bachchan, Daughter Shweta Calls Her Parents ‘Golden’)

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 50 साल पूरे हो चुके हैं. कपल आज अपनी आई शादी की गोल्डन एनीवर्सरी मना रहा है. उनकी गोल्डन एनीवर्सरी के अवसर पर बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या ने उनके लिए खूबसूरत नोट लिखा है.

बॉलीवुड के शानदार कपल में गिने जाने वाले अमिताभ बच्चन और जया  बच्चन की शादी को 50 साल पूरे होने के ख़ुशी में उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने सोशल मीडिया पर पैरेंट्स केलिए प्यारा नोट लिखा है. नोट के साथ ही श्वेता ने अपने पैरेंट्स की थ्रोबैक फोटो भी शेयर की है.

शेयर की गई इस पुरानी ब्लैक एंड वाइट फोटो को देखकर ऐसा लगता है, जैसे ये तस्वीर किसी फिल्म के सेट से ली गई है. इस ब्लैक एंड वाइट फोटो में जया बच्चन साड़ी पहने भी दिखाई दे रही है और अमिताभ बच्चन को देखकर मुस्कुरा रही हैं. अमिताभ इस तस्वीर में प्रिंटेड शर्ट और पैंट पहने हुए दिख रहे हैं. इस अनसीन और ओल्ड फोटो को शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन लिखा- 50 साल मुबारक हो पैरेंट्स- और अब आप लोग गोल्डन हो गए हो! आप से एक बार ये पूछे जाने पर कि आपकी खुशहाल और लंबी शादी का सीक्रेट क्या है? मम्मी ने कहा- प्यार! जबकि मुझे ऐसे लगता है कि मेरे पापा हमेशा ये कहते हैं- पत्नी हमेशा सही होती है. और ये है लॉन्ग और शॉर्ट!

श्वेता बच्चन के इस पोस्ट पर ज़ोया अख्तर, महीप कपूर, भावना पांडे, चंकी पांडे सहित इंडस्ट्री के बहुत से सेलेब्स से कमेंट और लाइक्स किया है.

श्वेता बच्चन की बेटी और अमिताभ और जाया बच्चन की नातिन नव्या नंदा  ने भी इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है. नव्या नंदा ने क्राइंग फेस और रेड हार्ट वाले इमोजी सेंड किये हैं. अपनी इंस्टा स्टोरी पर नव्या नंदा ने अपनी नाना-नानी अमिताभ बच्चन और जाया बच्चन की फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम, जो कि 2001 में रिलीज़ हुई थी, के सेट से खूबसूरत फोटो शेयर की है. कैप्शन में नव्या ने लिखा- 50 साल, साथ में रेड हार्ट वाले इमोजी भी बनाए हैं. और बैकराउंड में तेरी बिंदिया वाला सॉन्ग चल रहा है.

सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर वाइफ जया बच्चन को शादी की 50वीं साल गिरह विश करते हुए लिखा- 3 जून की सुबह कुछ देर में होती है और 50 साल के रूप में गिने जाते हैं. प्यार, सम्मान और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद! जो आ चुके हैं और शायद आगे भी आएंगे...

Share this article