बीते कई सालों से हिंदी सिनेमा में अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति के सीज़न 15’ को होस्ट कर रहे हैं. वो अक्सर इस शो में दर्शकों के सामने अपनी ज़िंदगी से जुड़े कई दिलचस्प किस्से शेयर करते रहते हैं. वो अपनी फिल्मों की शूटिंग से जुड़े किस्से और अपने संघर्ष की कहानी बयां करते हैं. इसी कड़ी में शो के एक हालिया एपिसोड में उन्होंने फिल्म 'नमक हलाल' के हिट गाने 'पग घुंघरू' की शूटिंग के समय को याद करते हुए बताया कि किस तरह से उनकी हालत खराब हो गई थी. बिग बी ने खुद इस दिलचस्प किस्से को शेयर किया.
दरअसल, शो के नए सीज़न के लेटेस्ट एपिसोड में होस्ट अमिताभ बच्चन ने फैमिली स्पेशल वीक थीम को इंट्रोड्यूस किया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कैसे फैमिली इस वीक हॉट सीट ज्वॉइन कर सकती है और गेम खेल सकती है. फैमिली वीक की पहली कंटेस्टेंट प्रियंका मौर्या रहीं, जो अपने पैरेंट्स के साथ ज्वॉइन करती हैं. यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन को हुई थी यह गंभीर बीमारी, दर्दभरे दिनों को याद कर बिग बी बोले- मैं ठीक से चल या बोल भी नहीं पाता था (Amitabh Bachchan had This Serious Illness, Remembering Painful Days, Big B said – I Could not Even Walk or Speak Properly)
शो में अमिताभ ने कंटेस्टेंट के साथ खूब हंसी-मज़ाक करते हुए अपनी लाइफ से जुड़ा एक मज़ेदार किस्सा शेयर किया. उन्होंने लेटेस्ट एपिसोड में 'नमक हलाल' के हिट सॉन्ग 'पग घुंघरू' की शूटिंग के समय को याद किया. आपको बता दें कि शो में बिग बी एक सवाल पर गाने का ऑडियो चलाते हैं, जो उन्हीं की फिल्म 'नमक हलाल' का पॉपुलर सॉन्ग 'पग घुंघरू' था.
गाने की ऑडियो क्लिप बंद होने के बाद अमिताभ गाने की शूटिंग के मुश्किल समय को याद करते हैं और बताते हैं कि गाने की शूटिंग के वक्त उनकी हालत बेहद खराब हो गई थी. बिग बी इस किस्से को याद करते हुए बताते हैं कि शूटिंग के दौरान हमारी हालत इतनी खराब हो गई थी, जिसे शब्दों में हम बयां नहीं कर सकते.
उन्होंने कहा कि हमें नाचना-वाचना नहीं आता है और यह सच है. उन्होंने बताया कि हमारे डांस टीचर्स ने डंडा मार-मारकर हमें डांस सिखाया. डांस सिखाते समय वो कहा करते थे, ऐसे करो-वैसे करो, जिसे करते-करते हमारी हालत खराब हो गई थी. यह भी पढ़ें: जब रेखा को अमिताभ बच्चन से अलग करने के लिए जया बच्चन ने चली थी चाल, ऐसे बचाया था अपना घर (When Jaya Bachchan used Trick to Separate Rekha from Amitabh Bachchan, This is How She Saved Her House)
गौरतलब है कि फिल्म 'नमक हलाल' जब रिलीज़ हुई थी तो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. प्रकाश मेहरा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ ही शशि कपूर, स्मिता पाटिल, परवीन बाबी, रंजीत और ओम प्रकाश जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में नज़र आए थे. फिल्म सुपरहिट तो हुई ही थी, लेकिन इस फिल्म का 'पग घुंघरू' गाना दर्शकों को खूब पसंद आया था.