भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. एशियाई मूल के वह पहले नेता हैं, जो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने हैं. भारत पर 200 साल तक राज कर चुके ब्रिटेन की सत्ता अब एक भारतीय के हाथ में है, इस बात से भारत के लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है.
सुनक की इस कामयाबी पर भारत की आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड सेलिब्स और दूसरे फील्ड की शख्सियत भी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी ज़ाहिर कर रहे हैं. इस बीच बिग बी ने सुनक के लिए सोशल मीडिया पर इतनी शानदार बात लिख दी है कि उनकी पोस्ट तेज़ी से वायरल हो रही है.
अमिताभ बच्चन ने पोस्ट शेयर कर सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर खुशी ज़ाहिर की है और उन्हें इसके लिए बधाई भी दी है. साथ ही इस पोस्ट के ज़रिये ब्रिटेन पर तंज भी कसा है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ब्लैक ट्रैक सूट में हुडी के साथ अपनी एक कूल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "भारत माता की जय… अब ब्रिटेन के पास प्रधानमंत्री के रूप में एक नया वायसराय है, जो हमारी मातृभूमि से है." बिग बी का ये पोस्ट तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस उनके इस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं, साथ ही उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.
इसके अलावा द कश्मीर फाइल्स के मेकर विवेक अग्निहोत्री ने भी ट्वीट कर सुनक के प्रधानमंत्री बनने पर सभी देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, "ब्रिटेन के पहले हिंदू पीएम @RishiSunak को बधाई. सभ्यतागत न्याय."
चिरंजीवी ने भी ऋषि सुनक को ब्रिटेन के पहले हिंदू पीएम बनने पर खुशी जताई. उन्होंने लिखा, "किसने सोचा होगा कि जब भारत अंग्रेजों से आजादी के 75 साल मनाएगा, तो अंग्रेजों को भारतीय मूल का प्रधानमंत्री मिलेगा, जो पहले हिंदू पीएम #RishiSunak #LifeComesFullCircle #India होगा."
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "सवाल यह नहीं कि @RishiSunak हिंदू है, मुसलमान है, सिख है या ईसाई है. गर्व की बात यह होनी चाहिए कि एक मूलतः भारतीय हमारे देश की आज़ादी के 75वें वर्ष में उस देश का #PrimeMinister बना है, जिसने हम पर लगभग 200 साल राज किया. हर भारतीय को इस उपलब्धि को सेलिब्रेट करना चाहिए. जय हिंद!"
वहीं नीतू सिंह ने भी एक खास पोस्ट शेयर कर इस पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने ऋषि सुनक और यूनाइटेड किंगडम की राजनीति को लेकर एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है और यूके की राजनीति की तुलना फिल्म 'अमर अकबर एंथोनी' से की है. उन्होने लिखा, "अमर अकबर एंथोनी की तरह. लंदन में एक हिंदू प्रधानमंत्री, एक राजा ईसाई और एक मुस्लिम शख्स मेयर बना है. इसके अलावा नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ऋषि राज सनक की एक तस्वीर भी शेयर की और लिखा, "ऋषि राज सुनक' के नाम के साथ चीप थ्रिल मिल रहा है."
रवीना टंडन ने भी सुनक के प्रधानमंत्री बनने और दिवाली दोनों की एक साथ बधाई दी है. उन्होंने लिखा, "दिवाली इस साल खास लग रही है! #IndiaVsPak2022 #rishisunak तो यह सबके लिए अच्छा हो .. आप सभी वो हासिल करें जो आप सभी के लिए निर्धारित किया है, आपके सभी सपने सच हों."