Close

जामनगर से आईं बेबी राहा कपूर की न्यू पिक्चर्स, मम्मी आलिया भट्ट की गोद में क्यूट राहा से लाड़ लड़ाते दिखे अनंत अंबानी… रणबीर कपूर की नन्ही प्रिंसेस ने लूट ली सारी लाइमलाइट (Anant Ambani’s Plays With Alia Bhatt And Ranbir Kapoor’s Little Princess Raha Kapoor At Pre-Wedding Celebrations, Fans React)

आजकल जामनगर में दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियां डेरा जमाए हुए हैं. हॉलीवुड और बॉलीवुड के बड़े स्टार्स अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शंस में शामिल होने वहां पहुंचे हैं.

इसी बीच अंबानी की पार्टी से कई नए-नए वीडियोज़ सामने आ रहे हैं जिनमें से एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की नन्ही प्रिंसेस राहा कपूर का ये वीडियो है जिसमें बेबी राहा की क्यूटनेस पर सभी प्यार लुटा रहे हैं. रणबीर और आलिया अपनी बेटी राहा के साथ जामनगर में अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शंस के लिए गए हुए हैं.

इस वीडियो क्लिप में मम्मी आलिया की गोद में राहा दिख रही हैं. मम्मी और बेटी ब्राउन प्रिंटेड आउटफ़िट में ट्विनिंग करती दिख रही हैं. आलिया की क्यूट बेटी को देख अनंत उससे बातें करते नज़र आ रहे हैं. अनंत राहा से पूछ रहे हैं कि वो कहां जा रही है.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C4CeFKxq5DE/?igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==

चिट-चैट के साथ-साथ अनंत बेबी राहा पर प्यार लुटाते भी दिखे. राहा की क्यूटनेस फ़ैन्स को भी खूब भा रही है.

Share this article