Close

बिशन सिंह बेदी की डेथ के बाद सलमान खान ने की थी उनसे 20 मिनट तक बात- बेटे अंगद बेदी ने किया खुलासा (Angad Bedi Says Salman Khan Spoke To Him For 20 Minutes After Bishan Singh Bedi’s Death)

कुछ दिन पहले एक्टर अंगद बेदी के पिता और क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया था. पिता के निधन के बाद अब अंगद बेदी ने इस बात का खुलासा किया है कि उनके पिता और महान क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के निधन के बाद सलमान खान ने उन्हें फोन किया था और  करीबन 20 मिनट तक उनसे बात की थी.

बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान और अंगद बेदी ने फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' में एक साथ काम किया है. दोनों ही इंडस्ट्री में कई सालों से एक दूसरे को जानते  हैं और दोनों के बीच काफी गहरी बॉन्डिंग है.

News18  को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सलमान खान के बारे में खुलासा करते हुए एक्टर अंगद बेदी ने कहा- मेरे बिशन सिंह बेदी की डेथ के बाद सलमान भाई ने एक मैसेज भेजा था, इस मैसेज में लिखा था कि आपके लिए मैंने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट को पढ़ें। मुझे आशा है कि ट्ववीट पढ़ने के बाद आपको समझ में आएगा.

अंगद ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि ट्ववीट के बाद सलमान भाई ने मुझे फोन किया और मुझे से 20 मिनट तक बात की. बातों के दौरान मैंने भी भाईजान से कहा कि इसका जवाब मैं आपको सोशल मीडिया पर दूंगा. क्योंकि मुझे इसका कॉन्टेक्स्ट पता था. हम दोनों के बीच में एक बहुत प्यारा और खूबसूरत बंधन है. जो में सलमान भाई और उनकी फॅमिली के साथ शेयर करता हूँ.

सलमान भाई ने हमेशा मेरा ख्याल रखा है. मैं हमेशा अपनी लाइफ में उनकी प्रजेंस को अप्रिशिएट और रेस्पेक्ट करता हूँ. बता दें कि महान क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के निधन के बाद सलमान खान ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर नोट शेयर किया था.

Share this article