Link Copied
मुंबई की लोकल ट्रेन में अनिल कपूर
अनिल कपूर इन दिनों मुंबई की लोकल ट्रेन से सफ़र कर रहे हैं. इन तस्वीरों को देखकर तो लग रहा है कि अनिल को काफ़ी पसंद आ रहा है ट्रेन का ये सफ़र.आपको बता दें कि न ही अनिल की कार ख़राब हुई थी और न ही वो किसी फिल्म की शूटिंग लोकल ट्रेन में कर रहे हैं. दरअसल, लोकल का सफ़र अनिल अपने ड्रामा सीरीज़ 24 सीज़न 2 को प्रमोट करने के लिए कर रहे हैं.अनिल ने चर्चगेट से लोकल पकड़ी और मज़ा लिया सफ़र का. जब अनिल स्टेशन पर उतरे तो उनके कई फैन्स उनसे हाथ मिलाने के लिए बेताब नज़र आए.ट्रेन के सफ़र के बाद अनिल ने पिक्चर्स शेयर करते हुए लिखा है,
#24IndiaS2 in #ChurchGateLocal! I think I made a lot of people late for work today!24 का पहला सीज़न हिट रहा था और जिस तरह से अनिल दूसरे सीज़न का प्रमोशन कर रहे हैं, उससे लग रहा है दूसरा सीज़न भी अनिल के लिए लकी साबित होगा.