Close

नाना बनने से पहले डरे हुए थे अनिल कपूर, सोनम के लिए मंदिरों में जाकर की थी प्रार्थना, सोनम ने खुद किया खुलासा (Anil Kapoor was ‘scared’ of becoming a grandfather, He used to visit temple to pray for Sonam, New mommy Sonam Kapoor’s revelation)

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) 20 अगस्त को एक प्यारे से बेटे (Sonam Kapoor welcomed a baby boy) की मां बन गई हैं. इस समय पूरे कपूर खानदान में जश्न का माहौल है. ख़ासतौर से सोनम के पापा अनिल कपूर (Anil kapoor), जो पहली बार नाना जो बने हैं, की खुशियां सातवें आसमान पर हैं. अनिल कपूर ने इंस्टा स्टोरी पर अपने नाना बनने की ख़ुशी ज़ाहिर की थी और एक प्यारा सा भावुक नोट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा था कि सोनम और आनंद को एक हेल्दी बेबी बॉय हुआ है और हम इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकते. लेकिन बेबी के जन्म के बाद खुशी से फूले न समाने वाले अनिल कपूर बेबी होने से पहले बेहद डरे हुए थे. उनके डर का आलम ये था कि वे मंदिरों में जाकर सोनम के लिए प्रार्थना किया करते थे और इस बात का खुलासा खुद सोनम (Sonam Kapoor's Revelation) ने हाल ही में किया.

सोनम कपूर ने डिलीवरी से पहले एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी कि नाना बनने को लेकर अनिल कपूर का क्या रिएक्शन है, तो उन्होंने कहा था, पापा बच्चे के नाना बनने को लेकर डरे हुए हैं, क्योंकि उन्होंने पहले खुद को इस रूप में नहीं देखा है. ये उनके लिए एकदम नया एक्सपीरियंस है.

हालांकि सबसे पहले बेटी सोनम के मां बनने की जानकारी अनिल कपूर ने ही सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस गुड न्यूज से अनिल कपूर एक्साइटेड तो थे, लेकिन साथ ही इमोशनल भी हो गए थे.

हाल ही में मां बनी सोनम ने अनिल कपूर के डर के बारे में खुलासा करते हुए कहा- "जब पापा को मेरी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला, तब वह चंडीगढ़ में 'जुगजुग जीयो' की शूटिंग कर रहे थे और तब मां भी उनके साथ थीं. ये न्यूज़ पता चलते ही वह वहां के कुछ मंदिरों में गए, मेरे लिए प्रार्थना करने, जबकि पापा बहुत ज़्यादा धार्मिक या आध्यात्मिक नहीं हैं, इसलिए जब मां ने मजाक में उनसे पूछा कि वह क्या मंदिरों में जाकर भगवान से क्या मांग रहे हैं, तो उन्होंने कहा था, 'एक पोता या पोती’."

सोनम ने अनिल कपूर को बेस्ट पापा बताया और कहा कि उनके पापा ने हमेशा अपनी बेटियों के करियर पर फोकस किया. उनके लिए ये कभी इम्पोर्टेन्ट नहीं था कि उनके बच्चे किसके साथ डेट कर रहे हैं या वे कब शादी करेंगे. "उन्होंने हमेशा हमसे कहा कि जब आपका मन करे घर बसा लो. आप चाहें तो जीवन भर घर पर भी रह सकते हैं."

फिलहाल तो अनिल कपूर नाना बनकर बेहद खुश हैं. पूरा परिवार भी घर में इस नए मेंबर के आने से एक्साइटेड है. सोनम कपूर की बहन रिया कपूर (Rhea Kapoor) कल मां सुनीता कपूर( Sunita Kapoor) के साथ सोनम के बेबी से मिलने गई थीं, लेकिन बेबी को देखते ही वे काफी इमोशनल हो गई थीं. उन्होंने प्यारे से नोट के साथ कल बेबी की पहली झलक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.

Share this article