Link Copied
Adorable! देखिए अनिल कपूर ने मदर्स डे पर क्या ख़ास गिफ्ट दिया अपनी मम्मी को! (Anil Kapoor’s Special Gift To His Mom on Mother’s Day)
बच्चे कितने भी बड़े हो जाएं, लेकिन मां के लिए हमेशा बच्चे ही रहते हैं. अनिल कपूर भी उन्हीं में से हैं. मदर्स डे के ख़ास मौक़े पर अनिल ने अपनी मम्मी को गिफ्ट में दिया शैंपेन. शैंपेन की बॉटल गिफ्ट हाथों में थामें उनकी मम्मी कैमरे में स्माइल करती नज़र आईं. अनिल ने इंस्टाग्राम पर इस पिक्चर को शेयर करते हुए लिखा एक इमोशनल-सा मैसेज भी लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी मम्मी को रियल हीरो कहते हुए थैंक्यू कहा है. आप भी देखें ये क्यूट मैसेज.
https://www.instagram.com/p/BUBs7-FANOH/?taken-by=anilskapoor&hl=en
ये भी पढ़ें- मदर्स डे पर टीवी स्टार्स ने कहा- मां तुझे सलाम!