टीवी के कंट्रोवर्सिअल रियलिटी शो बिग बॉस-16 में एक साथ नज़र आने के बाद प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की जोड़ी चर्चा में आ गई है. शो खत्म होने के बाद भी पब्लिक प्लेस पर प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता एक साथ नज़र आ रहे हैं. तभी से लोग प्रियंका चाहर चौधरी ने अंकित गुप्ता की शादी की अटकलों लगा रहे हैं, लेकिन प्रियंका ने अंकित के साथ शादी की अफवाहों को हवा तब मिली जब एक्ट्रेस ने रिंग दिखाते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की.
टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता अक्सर पब्लिक प्लेस पर एक साथ नज़र आते हैं. हाल ही में प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता एक इवेंट में एक साथ नज़र आए. पैपराजी ने जब प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता से शादी के बारे में पूछा तो ने इस बारे में कपल ने अपने प्रतिक्रिया दी. दोनों ने शादी की अटकलों पर विराम लगाते हुए दोनों ने यह क्लियर कर दिया कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.
हाल ही में प्रियंका चाहर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की हैं. इस तस्वीर में एक्ट्रेस एक रिंग फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा- "इट्स ए यस!" ये एक ब्रांड कोलैबोरेशन है. लेकिन इस तस्वीर को देखकर प्रियंका और अंकित के फैंस बहुत एक्ससाइटेड हो गए और वे ये अनुमान लगा रहे हैं कि शायद वे अपने रिश्ते को अगले लेवल तक ले जाने की प्लानिंग कर रहे हैं.
हाल ही में प्रियंका और अंकित एक साथ एक इवेंट में नज़र आए तो पैपराजी ने उनसे शादी की अफवाहों के बारे में सवाल किया। अंकित ने इस बारे में कहा, “ हमेशा मैं यही कहता हूं कि क्या हम आपको ऐसे ही एक साथ अच्छे नहीं लगते? कितने खुश रहते हैं. क्या शादी शादी?). अंकित की बात को सपोर्ट करते हुए प्रियंका ने कहा, “हमारे जितने भी फैंस हैं, वे रिंग वाली तस्वीर से काफी खुश थे लेकिन दुर्भाग्यवश शायद कैप्शन बाद में देखेंगे लेकिन हम बहुत अच्छे दोस्त हैं और बस इतना ही.