https://www.instagram.com/p/Brjpio8A2o4/
अंकिता के लिए अगला साल इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि इस बार वे कंगना राणावत स्टारर फिल्म मणिकर्णिका के साथ बॉलीवुड में क़दम रख रही हैं. कल ट्रेलर लॉन्च के दौरान अंकिता ने फिल्म के निर्माताओं को उन्हें मौक़ा देने के लिए शुक्रिया कहा और यह भी कहा कि कंगना राणावत द्वारा निर्देशित होने का अनुभव बहुत ख़ास रहा. आपको याद दिला दें कि जब मणिकार्णिका को निर्देशित कर रहे डायरेक्टर ने किसी अनबन के कारण आधे में ही फिल्म छोड़ दी थी, तो फिल्म को निर्देशित करने का ज़िम्मा कंगना ने उठाया.
ये भी पढ़ेंः
तापसी ने ट्रोलर को दिया होश उड़ानेवाला जवाब (Taapsee Pannu Had A Witty Reply For Troll)