Close

Mom-To-Be लिन लैशराम के फेस पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो, रणदीप हुड्डा के साथ शेयर की इंटीमेट बेबी शॉवर की तस्वीरें (Mom-To-Be Lin Laishram radiates pregnancy glow at intimate baby shower with Randeep Hooda, See Pics)

एक्टर रणदीप हुड्डा और उनकी वाइफ लिन लैशराम (Actor Randeep Hodda And Lin Laishram) जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले है. ये पहला मौका है जब कपल पैरेंट्स बनने जा रहा है. कपल ने खूबसूरत बेबी शॉवर (Beautiful Baby Shower) होस्ट किया, जिसमें उनके फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त शामिल हुए. बेबी शॉवर के सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम जल्द ही अपने पहले बेबी का वेलकम करने के लिए तैयार हैं. बेबी का वेलकम करने से पहले रणदीप और लिन ने मुंबई में इंटीमेट बेबी शॉवर होस्ट किया, जिसमें उनके फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त शामिल हुए. बेबी शॉवर के इस सेलिब्रेशन से पहले कपल ने साल 2025, नवंबर में अपनी शादी की दूसरी सालगिरह के मौके पर एक ज्वाइंट सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर लिन की प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज को सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

और अब लिन के बेबी शॉवर की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं. इन तस्वीरों में जल्द ही पैरेंट्स बनने रणदीप और लिन अपनी फैमिली के साथ अपनी फैमिली में आने वाले नए मेंबर का वेलकम करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बेबी शॉवर की इन तस्वीरों में लिन लैशराम ग्रे एंड गोल्डन कलर की साड़ी के साथ ब्राइट पिंक कलर का ब्लाउज पहने हुए बेहद सिंपल और सुंदर लग रही हैं. वहीं दूसरी ओर रणदीप हुड्डा व्हाइट कुर्ता पायजामा में सिंपल लुक में नजर आ रहे हैं. बेबी शॉवर की इन तस्वीरों में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा ट्रेडिशनल तरीके से डेकोरेट किए हुए वेन्यू ने. वेन्यू को बनाना लीव्स और गेंदे के ताजा फूलों से सजाया था.

लिन ने रणदीप के साथ एक प्यारी तस्वीर भी शेयर की जिसमें दोनों पीठ करके बैठे हुए हैं और बेबी सॉक्स को पकड़े नजर आ रहे थे. अन्य फोटोज में कपल फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स के साथ जमकर मस्ती करते हुए और पोज देते हुए दिख रहे हैं.

जल्द पैरेंट्स बनने वाले इस कपल पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे है और आशीर्वाद दे रहे हैं.

Share this article