फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) सोशल मीडिया (Karan Johar on social media) पर बेहद एक्टिव रहते हैं और अक्सर चटपटी पोस्ट और वीडियोज़ शेयर करते रहते हैं. बॉलीवुड की हर हरकत की उनको खबर रहती है और वो बिंदास उन खबरों पर अपना रिएक्शन देते हैं. लेकिन अब फैंस करण जौहर के ये चटपटे पोस्ट नहीं देख पाएंगे, क्योंकि फिल्ममेकर ने सोशल मीडिया से ब्रेक (Karan Johar announces break from Social media) ले लिया है. ये खबर सुनकर उनके फैंस हैरान हो गए हैं कि आखिर करण जौहर ने ये फैसला क्यों किया.

करण जौहर ने खुद सोशल मीडिया पर ये ऐलान किया है कि वो सोशल मीडिया से दूर जा रहे हैं. हालांकि वो बहुत लंबा ब्रेक नहीं ले रहे हैं. वो कुछ दिनों के लिए ही सोशल मीडिया से दूरी बना रहे हैं. करण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके ये जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, "एक हफ्ते के लिए डिजिटल डिटॉक्स (Karan Johar announces digital detox). कोई भी फालतू स्क्रोलिंग नहीं, कोई DM नहीं, कोई पोस्ट नहीं. भगवान मुझे इससे दूर रहने की शक्ति दे."

हालांकि करण जौहर ने ये मेंशन नहीं किया है कि उन्होंने डिजिटल ब्रेक लेने का फैसला क्यों किया. हालांकि इस पोस्ट के थोड़ी देर ही उन्होंने एक पोस्ट शेयर करके रिपब्लिक डे की बधाई दी थी. इससे पहले उन्होंने धुरंधर (Dhurandhar) और बॉर्डर 2 (Border 2) की तारीफ की थी और इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "दोनों फिल्मों के बैक टू बैक सक्सेस से एक चीज प्रूव हो गई है...बॉलीवुड इज बैक. सभी धुरंधर बॉर्डर्स क्रॉस करेंगे जब फिल्म इमोशनली कनेक्ट कर पाएगी दर्शकों से." इससे पहले उन्होंने हक में यामी गौतम के परफॉर्मेंस की भी भर भरकर तारीफ की थी. करण सोशल मीडिया पर बहुत ज़्यादा एक्टिव रहते हैं, हालांकि उन्हें अक्सर बुरी तरह ट्रोल भी किया जाता है, लेकिन करण ट्रोलिंग की बिल्कुल परवाह नहीं करते.

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब करण जौहर ने सोशल मीडिया से दूर रहने का फैसला नहीं किया है. वो पिछले साल जुलाई में भी सोशल मीडिया से ब्रेक ले चुके हैं. उन्होंने तब इंस्टाग्राम पर लिखा था, "क्या इंस्टाग्राम पर सिर्फ बुरी खबरें देखकर बाकी सब भी परेशान हो रहे हैं??? मैंने सच में डिजिटल डिटॉक्स का फैसला किया है."

