पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पिता शशिकांत लोखंडे का पिछले महीने अगस्त की 12 तारीख को निधन हो गया था. आज एक्ट्रेस के पिता को एक दुनिया से गए हुए पूरा एक महीना हो चुका है. पिता की वन मंथ डेथ एनिवर्सरी के मौके एक्ट्रेस ने अपने दिवंगत पिता को याद किया, साथ ही दिल को छू लेने वाला भावुक नोट भी लिखा.
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पिता का पिछले महीने देहांत हो गया था. पिता के निधन को 1 महीना बीत जाने पर एक्ट्रेस ने उन्हें याद करते हए सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट शेयर किया है.
अंकिता ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग एनिवर्सरी की एलबम में अपने अपने माता-पिता की शानदार फोटो शेयर की है. पैरेंट्स के साथ एक्ट्रेस भी इस तस्वीर में उनके साथ दिखाई दे रही है इस तस्वीर में अंकिता के पापा उन्हें हग कर रहे हैं और एक्ट्रेस की मम्मी बड़े प्यार से उन्हें देख रही है. इस प्यारी तस्वीर को शेयर करते हुआ अंकिता ने कैप्शन में लिखा- पापा मुझे विश्वास नहीं हो रहा है, आज एक महीना हो गया है आपके बिना... पापा आपको हर पल बहुत मिस करती हूँ...आपसे बहुत प्यार करती हूँ डैडी...
अंकिता लोखंडे की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद फैंस र्कोउनके दर्द को महसूस कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा- पिता को खोना बहुत दर्दनाक होता है एक और ने लिखा है- मैं आपके दर्द को समझ सकता हूँ.. मैंने भी भी कोविड में अपने पिता को खो दिया था.
एक्ट्रेस के बहुत सारे फैंस को उनकी ये तस्वीर बहुत पसंद आई है. बहुत से यूजर्स ने उनकी इस तस्वीर को ब्यूटीफुल और स्वीट फोटो कहा है. साथ में रोज और हार्ट वाले इमोजी बनाए हैं.