बिग बॉस के घर के अंदर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे एक बार फिर से भावुक हो गईं. मुनव्वर फारूकी से बात अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते हुए अंकिता लोखंडे की आंखें भर आईं.
बिग बॉस के घर में मुनव्वर फारूकी से बात करते हुए अंकिता लोखंडे ने इस बात का खुलासा किया कि वे दिवंगत एक्टर के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुईं. विक्की जैन के लाख समझाने के बाद भी एक्ट्रेस सुशांत सिंह के फ्यूनरल में नहीं गईं. मुनव्वर के साथ बात करते हुए अंकिता ने ये भी बताया केदारनाथ में उसके गलत हुआ था. वो इतनी कम उम्र में चला गया.
मुनव्वर फारूकी से अंकिता कहती है कि टूटे हुए दिल वाली शायरी उनके पुराने दिनों की यादों को ताज़ा कर देती हैं. इसलिए मत बोल ये सारी चीज़ें, वो हिट करती हैं बुरी तरीक़े से. लेकिन मुझे बहुत अच्छा लगा जो तुमने कहा. फिर अंकिता सुशांत की फिल्म एमएस धोनी का गाना 'कौन तुझे। .. ' गाने लगती हैं.
मनव्वर भी अंकिता को बताते हैं कि वे यश राज स्टूडियो में एमएस धोनी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी तब वे भी स्पेशल स्क्रीनिंग देखने के लिए गए थे. वहां वे पहली और आखिरी बार सुशांत सिंह राजपूत से मिले थे. अंकिता सुशांत को याद करते हुए कहती है कि बहुत अच्छा इंसान था वो, मैं ऐसे बोलती हूं ना कभी, था. मुझे इतना अजीब लगता है. मतलब अभी तो ठीक है नॉर्मल हो गया है सब. पहले बहुत अजीब लगता था. विक्की का भी दोस्त है ना सुशांत तो वो अब नहीं रहा इस दुनिया में. ये बहुत ही खराब फीलिंग है.
मुनव्वर अंकिता से पूछते हैं कि क्या उन्हें पता था कि सुशांत के साथ क्या गलत हुआ है, तो अंकिता हां कहती है. वे कहती हैं - मैं तो उसके फ्यूनरल पर भी नहीं गई थी. मैं जा ही नहीं पाई. मुझे लगा मैं नहीं देख सकती ये. मैं ये देख सकती थी. विक्की ने बोला था कि तू जाकर आ. मैंने कहा नहीं. कैसे देखा सकती हूँ उसे ऐसे. मैंने पहले कभी ये सब देखा नहीं था. जब मेरे पापा का हुआ तब पता चला कि अपने लोग का जाना क्या होता है.