Close

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अंकिता लोखंडे के हसबैंड को सुनने पड़े लोगों के ताने, सहनी पड़ी नफरत, अब जाकर विक्की जैन ने तोड़ी अपनी चुप्पी (Ankita Lokhande’s Husband Vicky Jain Opens Up About The Hate He Got After Sushant Singh Rajput’s Demise)

 'पवित्र रिश्ता' फेम अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ ही दी. एक पोर्टल  के साथ बातचीत करते हुए एक्ट्रेस के पति विक्की जैन ने इस बात का खुलासा किया कि उनकी पत्नी अंकिता लोखंडे के एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उन्हें लोगों की कितनी नफरत का सामना करना पड़ा. उनके ताने सुनने पड़े.

टीवी के मोस्ट पॉप्युलर शो 'पवित्र रिश्ता' से अपनी एक्टिंग की शुरुआत करने वाली अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन के साथ दिसंबर, 2021 शादी रचाई. तब से लेकर आज तक कपल अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर रिलेशनशिप गोल देते रहते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस के पति विक्की जैन ने अपने रिलशनशिप के बारे में खुलासा किया.

अंकिता लोखंडे के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए विक्की ने अपनी लाइफ के उस फेज़ के बारे में बात की जब उन्हें अंकिता लोखंडे के एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद टेस्टिंग फेज से गुजरना पड़ा.

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के साथ बातचीत करते हुए विक्की ने सुशांत सिंह राजपूत के बाद भी वे अंकिता लोखंडे के साथ खड़े रहे. वे अपने रिश्ते के प्रति कमिटेड थे. विक्की ने इस बात की पुष्टि की कि वे उस स्थिति में अपने रिश्ते के प्रति ईमानदार थे.

विक्की ने कहा, "उस स्थिति में मुझे समझ में आ गया था कि मुझे क्या करना है। कई बार जीवन में आपको ऐसे हालात का सामना करना पड़ता है, जिसके बारे में आपको कोई अंदाजा नहीं होता. मेरा ये मानता हूँ कि अगर आप किसी  रिश्ते के लिए कमिटमेंट करते हैं, तो तुम दोनों एक टीम हो. वह भी अपनी जगह पर ठीक थीं. उन लोगों को पता था कि वे सही हैं और वे लोग उनके साथ खड़े थे. लोगों ने तरह तरह की कहानियां बनाईं, ताने कसे, नफरत सहन करनी पड़ी.

विक्की जैन ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने दुख की उस घड़ी में अंकिता का हाथ नहीं छोड़ा. उस क्रिटिकल सिचुएशन में भी उनके बीच किसी तरह की लड़ाई नहीं हुई और उन्होंने एक-दूसरे के साथ मजबूती के साथ खड़े रहने का फैसला किया और इसी वजह से उनका रिश्ता बच गया.

Share this article