भारत की अंशु जामसेन्पा ने पांच दिन में दो बार और छह साल में पांच बार माउंट एवरेस्ट के शिखर पर पहुंच विश्व कीर्तिमान बनाया. उनकी इच्छा इस सीज़न में माउंट एवरेस्ट की चोटी पर दो बार तिरंगा लहराने की और भगवान बुद्ध को नमन करने की थी, जो पूरी हुई.
अरुणाचल प्रदेश के बोमडिया शहर की दो बच्चों की मां पर्वतारोही अंशु ने मात्र 5 दिन में 2 बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई चढ़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. इसके पहले 3 बार और अब 2 बार यानी ऐसा 5 बार करके उन्होंने इतिहास रच दिया. वे रिकॉर्ड 5 बार एवरेस्ट पर चढ़नेवाली देश की पहली महिला बन गई हैं. इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा एवरेस्ट शिखर असोसिएशन के महासचिव लाखपा रांगडू शेरपा ने की. अंशु के पति सेरिंग वांग के अनुसार, इस मुक़ाम पर पहुंचने के लिए उन्होंने शुक्रवार सुबह चढ़ाई शुरू की थी और नेपाली पर्वतारोही फूरी शेरपा के साथ रविवार की सुबह एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचीं.
अंशु ने पिछले साल मई महीने में हिमालय की 3 चोटियों को मात्र 6 दिन में फतह करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. ये चोटियां थीं- आइलैंड (6189), लोबचे (6119 मीटर) और पोकल्दे (5896 मीटर).
अब उन्होंने 6 साल में 5 बार एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया.
- 2011 में मई महीने में ही 10 दिनों में 2 बार एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचीं.
- 18 मई, 2013 को तीसरी बार.
- 16 मई, 2017 को सुबह 9 बजे चौथी बार.
- 21 मई, 2017 को सुबह क़रीब आठ बजे पांचवी बार पहुंच इतिहास रच दिया.
विशेष
* 32 साल अंशु दो बच्चों की मां हैं.
* उन्होंने 5 दिनों के अंदर 2 बार हिमालय चढ़ने का विश्व रिकॉर्ड बनाया.
* यह कारनामा करनेवाली वे पहली भारतीय महिला पर्वतारोही बन गई हैं.
* अंशु ने 2 सीज़न में 4 बार एवरेस्ट पर चढ़ाई का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.
* वे 6 साल में 5 बार इस शिखर पर पहुंच चुकी हैं.
* अंशु ने नेपाल की चुरिम शेरपा के 1 सीजन में 7 दिन में 2 बार एवरेस्ट फतह करने का भी रिकॉर्ड तोड़ा.
* नेपाल स्थित माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8848 मीटर है.
* हर साल माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए अप्रैल/मई का महीना उपयुक्त रहता है.
* हरियाणा के हिसार के फरीदपुर की अनिता कुंडू चीन की तरफ़ से एवरेस्ट को फतह करनेवाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. इसके पहले वे नेपाल की तरफ़ से भी एवरेस्ट की चोटी पर पहुंची थीं. वे पहली महिला हैं, जिन्होंने नेपाल व चीन दोनों ही तरफ़ से विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर पहुंचने का कीर्तिमान बनाया.
- ऊषा गुप्ता
Link Copied

