नए साल का स्वागत करने के लिए जहां एक ओर अनेक सेलेब्रिटीज़ खूबसूरत डेस्टिनेशन पर गए हुए हैं और वहां पर दिल खोलकर नए साल की पार्टी कर रहे हैं, वहीँ दूसरी तरफ़ पॉप्युलर टीवी शो 'अनुपमा' स्टार रुपाली गांगुली माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए वैष्णो देवी पहुंची हुई हैं. रुपाली ने वैष्णो देवी से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे पैदल यात्रा करती हुई नज़र आ रही हैं.
टेलीविज़न एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर बड़े ही अनोखे अंदाज़ में 1 जनवरी को अपने फैंस और फॉलोवर्स को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में मोनिशा साराभाई का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली माता रानी के दर्शनों के लिए वैष्णो देवी पहुंची हुई हैं. एक्ट्रेस ने वहां से अपने ट्रिप का एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में रूपाली एयरपोर्ट से निकलती हुई नज़र आ रही हैं. जब वे पहाड़ की चोटी तक पहुंचती हैं, तो 'जय माता दी' का नारा लगाते हुए दिखाई दे रही हैं. इस पूरे वीडियो में एक बात ने सबका ध्यान अपनी खींचा है और वो ये है कि चढ़ाई करते हुए वह नंगे पांव चलीं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, 'यह साल हमको आने वाले दिनों में बहुत कुछ दे. साल 2022 अपने साथ अच्छाई, करुणा और दया को लेकर आगे बढ़े. भगवान के आशीर्वाद से हम अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और सफलता की ओर बढ़ें!! जय माता दी. जय महाकाल.’
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते रुपाली के फ्रेंड्स और फैंस ने दिल खोलकर कमेंट करने शुरू कर दिए. रुपाली के 'अनुपमा' फेम कोस्टार और शो में अनुज का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना ने भी उनके इस वीडियो पर कमेंट किया है.
उन्होंने कमेंट बॉक्स में लिखा है कि अगले साल वे भी इस ट्रिप में उनके साथ आएंगे. गौरव ने लिखा, 'जय माता दी... मैं भी माता के दर्शन के लिए आना चाहता हूं...अगली बार मैं भी आपके साथ आऊंगा.'' एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी और जसवीर कौर ने कमेंट लिखकर में उन्हें शुभकामनाएं दीं.