आज 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बीच एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली को चीयर करने के लिए पहुंची.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफ़ाइनल मैच इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडयम में खेला जा रहा है. इंडिया ने टॉस जीता और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्ले बाज़ी करने का फैसला लिया.
क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इंडियन क्रिकेट टीम को सपोर्ट करने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद थी.
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा की सेकंड प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ रही हैं. लोग ये अनुमान लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली जल्द ही दूसरे बच्चे के आने की तैयारी कर रहे हैं.
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले फर्स्ट सेमीफाइनल मैच को देखने पहुंची अनुष्का शर्मा येलो कलर के फ्लोरल प्रिंटेड आउटफिट में नज़र आईं.एक्ट्रेस अपने क्रिकेट पति विराट कोहली और पूरी इंडियन टीम को सपोर्ट करने के लिए वहां पहुंची है. वायरल हो रहीं अनुष्का की फोटो में उन्हें राष्ट्रगान गाते हुए देखा जा सकता है.
दूसरी फोटो में एक्ट्रेस मैच देखते हुए स्माइल करते हुए दिख रही हैं और अपने पति चीयर करते हुए दिखाई दे रही हैं.