Close

दूसरी प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बीच में अनुष्का शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, ‘Judgement’ को लेकर शेयर की Cryptic पोस्ट (Anushka Sharma Shares A Cryptic Post About ‘Judgment’ Amid Her Second Pregnancy Rumours)

पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की दूसरी प्रेग्नेंसी की अफवाहें तेज़ी से वायरल हो रही हैं. इन अफवाहों पर अब अनुष्का ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है.

कुछ दिनों से सोशल मीडिया ऐसे अटकलें लगाई जा रही थीं कि एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और  क्रिकेटर पति विराट कोहली दूसरी बार पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. कपल की एक छोटी बेटी है, जिसका नाम वामिका है. हालांकि इस खबर आप अभी तक कपल की तरफ से कोई आधिकारिक बयां नहीं आया है. और न कि दूसरी प्रेग्नेंसी की अफवाह की खबर के बारे में कुछ कहा है.

दूसरी प्रेग्नेंसी की अफवाह के बीच अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक नोट शेयर किया है. इस क्रिप्टिक नोट में एक्ट्रेस ने ओपिनियन और जजमेंट के बारे में लिखा है.

इंटरनेट पर ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अनुष्का शर्मा की दूसरी प्रेग्नेंसी का सेकंड त्रिमेस्टर चल रहा है, जिसकी वजह से वे पब्लिक के सामने आने से बच रही हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने भी अभी तक अपनी सेकंड प्रेग्नेंसी की अटकलों के बारे में कुछ नहीं कहा है, पर अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पर एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया है.

अब अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक कोटेशन पोस्ट की जिसमें लिखा है- जब आपको समझ आ जाएगा कि आपके बारे में लोगों की राय उनकी पर्सनल लाइफ में हो रही चीजों से जुड़ी है. तब आप जान जाएंगे कि उनका जजमेंट असल में एक कन्फेशन है'.

हिंदुस्तान टाइम्स ने एक सूत्र के हवाले से ये दावा किया है कि अनुष्का दूसरी बार माँ बनने वाली हैं और कपल पिछली बार की तरह लास्ट स्टेज पर प्रेग्नेंसी की खबर की अनाउंसमेंट करेगा.

Share this article