Close

एयरपोर्ट पर एक-दूसरे का हाथ थामे हुए नज़र आए अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, ब्लैक एंड वाइट कलर की ट्विनिंग में कपल ने जीता फैंस का दिल, बोले- कपल गोल (Anushka Sharma Twins With Virat Kohli As She Holds His Hand At Airport, Fans Say ‘Couple Goals’)

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हाल में अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई. इस दौरान अनुष्का शर्मा पति विराट का हाथमे हुई नज़र आईं. पैपराज़ी द्वारा शेयर किए इस वीडियो में कपल ब्लैक और वाइट कलर की ट्विनिंग करता हुआ नज़र आ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो फैंस  को बेहद पसंद आ रहा है.

हाल ही में अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली को मुंबई एयरपोर्ट परस्पॉट किया गया. जैसे कपल गाडी से बाहर निकला और एक दूसरे का हाथ थामे हुए एयरपोर्ट के अंदर जा रहे थे, तभी पैपराज़ी ने उन्हें घेर लिया.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने पैपराजी के अनुरोध पर रुककर उन्हें खूब पोज़ दिए. इस दौरान कपल को देखकर ऐसा लग रहा था कि  जैसे वे किसी अनजान जगह पर वेकेशन मनाने के लिए रवाना हो रहे हैं. 

अनुष्का और विराट का ये वीडियो पैपराजी अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में अनुष्का और विराट ट्विनिंग करते हुए नज़र आ रहे हैं. दोनों ने वाइट कलर की स्वेट शर्ट और ब्लैक कलर की पैंट पहनी हुई थी. विराट की स्वेट शर्ट पर रेड कलर से हार्ट बना हुआ था, साथ ही अंग्रेजी में A लेटर भी लिखा हुआ था.

अनुष्का और विराट का ये वीडियो पैपराजी अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में अनुष्का और विराट ट्विनिंग करते हुए नज़र आ रहे हैं. दोनों ने वाइट क्ले की स्वेट शर्ट और ब्लैक कलर की पैंट पहनी हुई थी.  विराट की स्वेट शर्ट पर रेड कलर से हार्ट बना हुआ था, साथ ही  अंग्रेजी में A लेटर भी लिखा हुआ था. दोनों ने व्हाइट स्नीकर्स पहने हुए थे. विराट ने ब्लैक जैकेट पहनी थी, साथ में बड़ा बैक पैक भी कैरी किया हुआ था. कैमरे के सामने पोज़ देते हुए विराट ने अपना हाथ पत्नी के शोल्डर पर रखा हुआ था और मुस्कुराते हुए दिखाई दिए.

जबकि अनुष्का ने ब्लैक हैट के साथ ब्लैक कलर का फन्नीपैक कैरी किया हुआ था. पोज़ देने के बाद विराट ने पैपराजी को धन्यवाद दिया और कहा, 'टीम कोहली हमेशा. जब एक मीडिया कर्मी ने विराट से और पोज़ देने के लिए कहा तो वे बोले, "पिछली बार भी तो लिया." वीडियो के आखिर में उन्होंने पैपराजी को हाथ हिलाया और एयरपोर्ट के अंदर चले गए.

कपल के इस वायरल वीडियो फैंस जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं. किसी को विराट की स्वेटशर्ट पर बना हुए रेड कलर का हार्ट और A लेटर पसंद आया तो किसी को कपल बहुत ही क्यूट लगा. एक यूजर्स ने लिखा है कि ये अपने चाहने वालों को परफेक्ट कपल गोल दे रहे हैं.

Share this article