Close

पापा अरबाज़ खान की शादी में पहुंचे बेटे अरहान खान, जमकर खिंचवाई तस्वीरें, खूब किया डांस, वहीं नई भाभी शौरा संग नाचे सलमान खान… पूरे खान परिवार ने दिल से किया नई बहू का स्वागत (Arbaaz Khan Wedding: Malaika’s Son Arhaan Khan Poses With Father And Bride Shura Khan, While Salman Khan Dances With New Bhabhi To His Own Song ‘Tere Mast Mast Do Nain’)

57 साल की उम्र में अरबाज़ खान ने दूसरा निकाह रचा लिया है और वो अपनी दुल्हनिया शौरा खान को घर ले आए हैं. शौरा प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट हैं और अरबाज़ के साथ उनकी मुलाक़ात पटना शुक्ला सेट्स पर ही हुई थी. शौरा रवीना टंडन और उनकी बेटी के लिए भी काम करती हैं और रवीना के साथ उनकी व अरबाज़ की काफ़ी अच्छी बॉन्डिंग है.

अरबाज़ की शादी में कई सितारे पहुंचे, लेकिन सबकी नज़र थी उनके बेटे अरहान पर, जो अपने पापा की दूसरी शादी में शरीक हुए और उन्होंने पापा और उनकी पत्नी शौरा के साथ पिक्चर्स भी क्लिक करवाई. अरहान ब्लैक कलर के आउटफिट में काफ़ी स्मार्ट लग रहे थे.

वहीं मलाइका ने इस सेरेमनी से दूरी बनाए रखी, जबकि अरबाज़ के साथ तलाक़ के बाद भी उनकी बॉन्डिंग अच्छी है. ख़ैर तमाम गेस्ट्स के बीच सलमान खान भी अपनी नई भाभी के साथ खूब झूमकर डांस करते दिखे. वहीं मां और पापा सलीम खान के साथ पूरा खान परिवार इस निकाह में शामिल हुआ और सभी बेहद खुश नज़र आए.

यहां देखें वीडियो: https://www.instagram.com/reel/C1Qvu_khXq-/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==

अरबाज़ ने अपने बेटे अरहान के साथ गाना भी गया, वहीं शादी के बाद कपल ने केक भी काटा. इस शादी में रवीना टंडन, उनकी बेटी राशा, जेनेलिया-रितेश, संजय कपूर, यूलिया, फराह खान और साजिद खान भी शामिल हुए. ये निकाह अरबाज़ की बहन अर्पिता के घर हुआ.

फैन्स काफ़ी खुश हैं और ख़ासतौर से अरहान को देख वो कमेंट कर रहे हैं और बधाई दे रहे हैं, वहीं कई लोग अरबाज़ को ट्रोल भी कर रहे हैं कि बेटे की शादी की उम्र में बाप ख़ुद शादी रचा रहा है. कोई कह रहा है कि शादी तो एक ही बार अच्छी लगती है… कुछ फैन्स मज़े के रहे हैं कि ये बेटा कह सकता है कि बाप कि शादी में शामिल हुआ था, कोई कमेंट कर रहा है कि बाप की शादी में बेटा नाच रहा है.

Share this article