बिग बॉस-16 की को-कंटेस्टेंट अर्चना गौतम मंडली का हाल देखकर बहुत खुश हो रही हैं. पिछले दिनों से सोशल मीडिया पर जिस तरह से अबू रोज़िक और एमसी स्टेन की लड़ाई चल रही है, उसे देखकर अर्चना गौतम बड़ा मज़ा ले रही है.
रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' पिछले महीने ख़त्म हो चुका है, लेकिन ड्रामा अभी तक चल रहा है. मंडली के लोग- एमसी स्टेन और अब्दु रोजिक के बीच जबरदस्त लड़ाई चल रही है. फिल्म मेकर साजिद खान और शिव ठाकरे इस लड़ाई को खत्म करने की बहुत कोशिश की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला, ऐसा लगता है जैसे अब्दु रोजिक और एमसी स्टेन के बीच दोस्ती टूट चुकी है.
और अब रियलिटी शो की को-कंटेस्टेंट अर्चना गौतम ने इस लड़ाई पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अब्दु रोजिक और एमसी स्टेन की दोस्ती का मज़ाक बना रही है.
सब जानते है कि शिव ठाकरे, एमसी स्टेन और मंडली के मेंबर्स अक्सर अर्चना, टीना दत्ता और प्रियंका चाहर चौधरी पर ये आरोप लगाते थे कि वे अपनी सुविधा को देखते हुए दोस्ती करते हैं. साथ ही मंडली के सभी लोग बिग बॉस के घर के अंदर रोज़-रोज़ होने वाले झगडे को लेकर अर्चना का भी मज़ाक बनाते थे.
लेकिन अब बिग बॉस-16 समाप्त हो चुका है.बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद जब अर्चना का पैपराजी के साथ इंटरेक्शन हुआ तो अब अर्चना सार्वजनिक तौर पर अबू रोज़िक और एमसी स्टेन की लड़ाई का मखौल उडा रही है.
पैपराजी अकाउंट द्वारा शेयर किये गए एक वीडियो में अर्चना ये कहते हुए दिखाई दे रही है- भैया, दूध में नींबू डालोगे तो दही तो बनेगा ना. इस से अच्छी तो हमारी थी.अब तक चल रही है और आगे भी चलेगी. क्या कहते हैं ना ? कोई भी रिश्ता हो, 4 महीनो में... चाहे वो पति पत्नी हो, बहन-भाई हो, 4-4.5 महीने के लिए एक कमरे में बंद करके रख दोगे तो बेशक लड़ाई होगी. तो अगर मेरी और प्रियंका की लड़ाई होती थी तो बोला जाता था-ओ माई गॉड लड़ाई कर रहे हैं. अरे अच्छे दोस्त हैं तभी तो कर रहे हैं.'
अपनी बात को जारी रखते हुए अर्चना कहती- तो अब देख लो.. सामने आ गया सच! मुझे लगता है कि सब चीज़ों के बीच में... सब लोगों ने अब्दु का इस्तेमाल किया है। पब्लिक ने हमें सर्च किया गूगल पे… उसके फैंस है तो इस कारण से उसके साथ सिम्पथी कार्ड लोग खेल रहे थे, मैं नाम नहीं लेना चाहती हूं. मुझे लगता है कि अब्दु का हर किसी ने इस्तेमाल किया है.