एक वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, हार्दिक पांड्या इन दिनों अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों इन दिनों दुबई में हैं और छुट्टियां बिता रहे हैं. खबर के अनुसार, हार्दिक और नताशा लंबे समय से दुबई में छुट्टी का प्लान बना रहे थे आखिरकार वो दुबई पहुंचे और क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर नताशा और हार्दिक पांड्या ने दुबई से तस्वीरें शेयर की हैं. हार्दिक जहां समुद्र के किनारे खड़े नजर आ रहे हैं वहीं नताशा स्विमिंग पूल के पास आराम के मूड में है. हालांकि दोनों ने अपनी अकेले की ही तस्वीरें पोस्ट की हैं. नताशा लेपर्ड प्रिंट बिकनी में बेहद हॉट दिख रही हैं. पिछले दिनों मुंबई के बांद्रा में हार्दिक पांड्या नताशा को लेकर पार्टी में पहुंचे थे. इस पार्टी का आयोजन उनके दोस्तों ने किया था. सूत्रों के मुताबिक, हार्दिक अपनी नई गर्लफ्रेंड को लेकर गंभीर हैं. हार्दिक ने नताशा को अपने परिवार से मिलवाया. पार्टी में हार्दिक के भाई क्रुणाल और उनकी भाभी पंखुड़ी शर्मा भी मौजूद थीं.
ये भी पढ़ेंः जया बच्चन- बलात्कारियों को मॉब लिचिंग द्वारा सज़ा दी जाए… (Jaya Bachchan- Rapists Should Be Punished By Mob Litching…)
Link Copied
