टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी को अचानक तबीयत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक्टर ने खुद इस बात की जानकारी दी है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके हाथों में ड्रिप लगी हुई है.
मोस्ट पॉपुलर टीवी शो इश्क में मर जावां और नागिन से घर घर में लोकप्रिय हुए अर्जुन बिजलानी को लेकर एक बुरी खबर सुनने में आ रही है. खबर है कि अर्जुन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर कर अपनी हेल्थ का अपडेट दिया है. इस लेटेस्ट तस्वीर में एक हाथ दिखाई दे रहा है, जिसपर ड्रिप लगी हुई है. लेकिन अर्जुन का फेस इस तस्वीर में नहीं दिख रहा है. एक्टर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कैप्शन लिखा- जो होता है अच्छे के लिए होता है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन बिजलानी मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हैं. उनके पेट में तेज दर्द हुआ था, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. सारी जांच के बाद पता चला कि ये अपेंडिक्स का दर्द है. 9 मार्च यानी आज उनकी सर्जरी होनी थी.
बता दें अर्जुन बिजलानी इन दिनों प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति में नजर आ रहे हैं. तेज दर्द की वजह से वे 8 मार्च को शूटिंग पर भी नहीं जा पाए.