अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वाले एक्टर अर्जुन कपूर ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपनी लवलेडी मलाइका अरोरा के साथ बहुत खुबसुआरत फोटो शेयर की हैं.जैसे ही अर्जुन ने सोशल मीडिया पर ये अनसीन और कैंडिड फोटो शेयर की हैं. चंद मिनटों में ये वायरल होने होने लगी. कपल के चाहने वाले ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स- अथिया शेट्टी और श्रुति हासन ने भी लवबर्ड की कैंडिड फोटो पर अपना प्यार बरसाया है.
अपने वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए एक्टर अर्जुन कपूर ने अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोरा के बहुत खूबसूरत फोटो शेयर की हैं. इस कैंडिड फोटो में अर्जुन कपूर ने अपनी लवलेडी मलाइका अरोड़ा अपनी बाहों में थामा हुआ है और मलाइका ने अपना एक हाथ उनके कंधे पर हाथ रखा हुआ है।
और मलाइका के दूसरे हाथ में ड्रिंक है. कपल मुस्कुराते हुए पोज़ दे रहा है. इस तस्वीर में मलाइका ब्लू कलर के क्रॉप टॉप और मैचिंग स्कर्ट में नज़र आ रही हैं जबकि अर्जुन ने ब्लू शर्ट और ब्लैक पैंट में दिखाई दे रहे हैं.
इस कैंडिड फोटो को शेयर करते हुए अर्जुन ने कोई कैप्शन नहीं लिखा है, बस रेड कलर का हार्ट वाला इमोजी बनाया है. लवबर्ड की इस तस्वीर पर मलाइका, अथिया शेट्टी, श्रुति हासन, ताहिरा कश्यप और ईशा गुप्ता सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स ने रेड हार्ट इमोजी पोस्ट किए. सेलेब्स ही नहीं कपल ले चाहने वालों ने भी इस कैंडिड फोटो दिल खोलकर अपना प्यार बरसाया है.
एक फैन ने कमेंट किया, "उम्र तो बस एक नंबर है। ये साबित हो गया है. प्यार की कोई सीमा नहीं होती." तो दूसरे यूजर ने लिखा, "स्ट्रांग रहो, आप लोग खुश रहो."