अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) बॉलीवुड के फेवरेट एक्टर्स में से एक हैं और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी है. अर्जुन रामपाल 50 की उम्र में चौथी बार पिता बन गए हैं. उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने गुरुवार, 20 जुलाई को बेबी बॉय को जन्म दिया है. बेटे के पिता बनने के बाद फिलहाल अर्जुन टॉप ऑफ द वर्ल्ड महसूस कर रहे हैं.
पिता बनने की खुशी साझा अर्जुन ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट और ट्विटर पर शेयर की है. अर्जुन रामपाल ने एक टॉवेल की तस्वीर शेयर की है, जिस पर विनी-द-पूह का कार्टून बना हुआ है और लिखा है- "हेलो वर्ल्ड. इस तस्वीर के साथ कैप्शन में गुड न्यूज शेयर करते हुए लिखा है मेरे परिवार और मुझे बेबी बॉय हुआ है. मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं. डॉक्टर्स और नर्सेस की पूरी टीम को थैंक यू. उन्होंने हमारा इतना ख्याल रखा. हम ओवर द मून हैं. इतना सपोर्ट देने के लिए आप सभी का शुक्रिया और ढेर सारा प्यार. हेलो वर्ल्ड 20.07.23."
अर्जुन रामपाल की ये चौथी संतान है. इससे पहले पहली पत्नी से दो बेटियां हैं और गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से भी उन्हें पहले से एक बेटा है. अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स पिछले कई सालों से एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं और एक साथ ही रहते हैं. दोनों ने अब तक शादी नहीं की है. दोनों को पहले से एक बेटा अरिक है, जो हाल ही में चार साल का हुआ है. अर्जुन ने बेटे को विश करने के लिए मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया था.
अर्जुन रामपाल ने सुपर मॉडल मेहर जेसिया से शादी की थी. दोनों की दो बेटियां मिहिका रामपाल और मायरा रामपाल हैं, लेकिन शादी के 21 सालों बाद 2019 में अर्जुन और मेहर ने तलाक ले लिया था, तलाक के बाद से ही वे गैब्रिएला के साथ रिलेशनशिप में हैं.
एक्टर अर्जुन रामपाल का यह पोस्ट सामने फैंस और सेलेब्स कपल को ढेरों बधाइयां दे रहे हैं. बॉबी देओल, राहुल देव, निर्माता प्रज्ञा कपूर समेत कई लोगों ने कॉमेंट्स करके कपल को कांग्रेचुलेट किया है.