Close

बेटे एरिक संग अर्जुन रामपाल की तस्वीरें हुई वायरल; अर्जुन ने पोस्ट की थी तस्वीरें (Arjun Rampal shares pics of Arik Rampal goes viral;Arjun spends cute moment with Arik)

अर्जुन रामपाल इन दिनों कुछ विवादों के चलते मीडिया से दूर ही रहते हैं, लेकिन जब भी समय मिलता है अर्जुन घर पर अपने बेटे के साथ समय बिताते हैं. सोशल मीडिया पर भी अक्सर अर्जुन अपने बेटे एरिक रामपाल की पिक्स शेयर करते हैं. ऐसी ही कुछ तस्वीरें अर्जुन ने शेयर की एरिक के साथ. जहाँ अर्जुन एरिक को अपने कंधे पर उठाये हुए हैं.

Arjun Rampal and Arik Rampal
Arjun Rampal and Arik Rampal
Arjun Rampal and Arik Rampal

अर्जुन रामपाल इन दिनों एनसीबी की जांच के घेरे में हैं उन्हें अक्सर एनसीबी के दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. ऐसे में अर्जुन अपने बेटे के साथ खेलकर और क्वालिटी बिताकर अपना सारा टेंशन दूर कर लेते हैं. एरिक अर्जुन और उनकी गर्लफ्रेंड गेब्रिएला के बेटे हैं.

Arjun Rampal and Arik Rampal
Arjun Rampal and Arik Rampal

अर्जुन रामपाल की फिल्म नेलपॉलिश कुछ दिन पहले ही ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई है जिसमे अर्जुन एक वकील की भूमिका में हैं. अर्जुन ने अपने इस किरदार को अपने 5 सबसे अच्छे किरदारों में से एक माना है.

Arjun Rampal
Arjun Rampal

नेलपॉलिश के बाद अब अर्जुन रामपाल एक और फिल्म 'द बैटल ऑफ़ भीमा कोरेगाँव' में नज़र आएंगे. जिसमे अर्जुन के साथ दिखाई देंगी दिगांगना सूर्यवंशी.

Share this article