अर्जुन रामपाल इन दिनों कुछ विवादों के चलते मीडिया से दूर ही रहते हैं, लेकिन जब भी समय मिलता है अर्जुन घर पर अपने बेटे के साथ समय बिताते हैं. सोशल मीडिया पर भी अक्सर अर्जुन अपने बेटे एरिक रामपाल की पिक्स शेयर करते हैं. ऐसी ही कुछ तस्वीरें अर्जुन ने शेयर की एरिक के साथ. जहाँ अर्जुन एरिक को अपने कंधे पर उठाये हुए हैं.
अर्जुन रामपाल इन दिनों एनसीबी की जांच के घेरे में हैं उन्हें अक्सर एनसीबी के दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. ऐसे में अर्जुन अपने बेटे के साथ खेलकर और क्वालिटी बिताकर अपना सारा टेंशन दूर कर लेते हैं. एरिक अर्जुन और उनकी गर्लफ्रेंड गेब्रिएला के बेटे हैं.
अर्जुन रामपाल की फिल्म नेलपॉलिश कुछ दिन पहले ही ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई है जिसमे अर्जुन एक वकील की भूमिका में हैं. अर्जुन ने अपने इस किरदार को अपने 5 सबसे अच्छे किरदारों में से एक माना है.
नेलपॉलिश के बाद अब अर्जुन रामपाल एक और फिल्म 'द बैटल ऑफ़ भीमा कोरेगाँव' में नज़र आएंगे. जिसमे अर्जुन के साथ दिखाई देंगी दिगांगना सूर्यवंशी.