मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आखिरकार जमानत मिल गई. हालांकि अभी वो जेल में ही हैं, क्योंकि कोर्ट ने अभी तक आदेश की कॉपी जारी नहीं की है, लेकिन आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद ही शाहरूख के फैंस तो जश्न मना ही रहे हैं, बॉलीवुड के कई लोगों ने भी खुशी जाहिर की है और अपनी ये खुशी सोशल मीडिया पर ज़ाहिर की है.
सोनू सूद
जमानत की खबर मिलते ही सबसे पहला रिएक्शन सोनू सूद का आया. उन्होंने ट्वीट किया, 'समय जब न्याय करता है तब गवाहों की जरूरत नहीं होती."
समय जब न्याय करता है,
— sonu sood (@SonuSood) October 28, 2021
तब गवाहों की जरूरत नहीं होती।
मीका सिंह
शाहरुख को शुरू से ही सपोर्ट करने वाले मीका सिंह ने आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद ट्वीट कर लिखा कि 'आर्यन खान और अन्य आरोपियों को जमानत मिलने पर बधाई. मैं बहुत खुश हूं कि आखिरकार ये मंजूर हो गया. शाहरुख खान भाई भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं. आपने भाईचारे में बहुत योगदान दिया है. भगवान आपको और आपके परिवार दोनों को आशीर्वाद दें.'
Congratulations to #AryanKhan and to the other accused for getting bail. I’m so happy that it was finally granted, bro @iamsrk Bhagwan ke ghar mein der hai andher nahi. You have contributed hugely to the fraternity. God bless both you and your family. ?? pic.twitter.com/nF5omCTyAg
— King Mika Singh (@MikaSingh) October 28, 2021
मलाइका अरोड़ा
वहीं मलाइका अरोड़ा ने खुशी जाहिर करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि 'ईश्वर का धन्यवाद'. इसके साथ ही उन्होंने स्टोरी में शाहरुख खान के पूरे परिवार की फोटो भी शेयर की और लिखा- सिर्फ प्यार.
आर माधवन
एक्टर आर माधवन ने आर्यन की जमानत पर खुशी जताई और ट्वीट किया, 'भगवान का शुक्र है. एक पिता के रूप में मुझे बहुत राहत मिली है.. दुआ करता हूं सब कुछ अच्छा और पॉजिटिव हो.'
Thank god . As a father I am So relieved .. … May all good and positive things happen.
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) October 28, 2021
स्वरा भास्कर
जैसे ही आर्यन के जमानत की न्यूज़ आई, स्वरा भास्कर ने लिखा, 'आखिरकार'.
FINALLY ! ???????? https://t.co/2zW4ldEqpW
— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 28, 2021
संजय गुप्ता
वहीं शाहरुख को सोशल मीडिया के ज़रिए लगातार सपोर्ट करनेवाले फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने इस न्यूज़ पर रिएक्शन देते हुए लिखा, "मैं खुश हूं कि आर्यन को बेल मिली है, लेकिन गुस्सा इस बात का भी है कि एक जवान बच्चे को 25 दिन के लिए जेल में रखा गया. इस सिस्टम को बदलने की ज़रूरत है. ईश्वर तुम्हें खुश रखें और स्ट्रॉन्ग बनो आर्यन."
I’m very happy that Aryan Khan has gotten bail but also very upset with a system that kept a young man behind bars for more than 25 days for something he never did.
— Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) October 28, 2021
That has to change!!!
God bless you and be strong Aryan Khan.
सुचित्रा कृष्णमूर्ति
'कभी हां कभी ना' में शाहरुख की को एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने आर्यन की जमानत पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ''सुन कर अच्छा लग रहा है कि आर्यन को बेल मिल गई है. सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन से रिक्वेस्ट है कि एनसीबी रेड और उनके तरीके की जांच हो. यूं लीगल पावर का इस्तेमाल अपने हित के लिए नहीं किया जाना चाहिए."
Glad to hear #AryanKhanBail has been granted. Request a central investigation into the conduct of #NCBRaids & arresting officer #SameerWakhede. Legal Powers shld not be abused for personal gain ?
— Suchitra Krishnamoorthi (@suchitrak) October 28, 2021
शेखर सुमन
शेखर सुमन ने लिखा, "शाहरुख और गौरी आज राहत महसूस कर रहे होंगे. बिना किसी गलती के उन्होंने बहुत कुछ भुगता है. बेटे को जमानत मिलने पर बधाई. निश्चित रूप से उसने अपनी जिंदगी का सबसे कड़वा पाठ सीख लिया है और अपनी काबिलियत साबित करेगा."
हंसल मेहता
वहीं हंसल मेहता ने ट्वीट किया, "मैं आज रात पार्टी करना चाहता हूं."
I want to have a blast tonight!
— Hansal Mehta (@mehtahansal) October 28, 2021
बता दें कि 3 अक्टूबर को ड्रग केस में गिरफ्तार आर्यन खान को 27 दिन बाद कोर्ट से जमानत मिली है. ज़ाहिर है ये किंग खान और गौरी खान के लिए बहुत राहत की खबर है और उनके फैंस के लिए भी, जिन्होंने जमानत की खबर मिलते ही शाहरुख के बंगले के बाहर पटाखेबाज़ी करके इस खुशी का जश्न मनाया. हालांकि आर्यन अभी जेल में ही हैं और जेल से बाहर आने के लिए उन्हें अभी कुछ और घण्टे इंतज़ार करना होगा.