Close

भारत में अब शराब बेचेंगे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, लॉन्च करने जा रहे हैं प्रीमियम वोदका ब्रांड… बोले- हम युवाओं की मानसिकता को समझते हैं… (Aryan Khan To Launch Premium Vodka Brand In India With World’s Largest Brewer, Deets Inside)

शाहरुख़ खान (Shahrukh khan) के बेटे आर्यन खान (son Aryan khan) बतौर राइटर-डायरेक्टर अपने बॉलीवुड डेब्यू (Bollywood debut) के लिए तैयार हैं और पिछले दिनों उन्होंने अपने इस डेब्यू के बारे में फैंस को जानकारी दी थी और अब उन्होंने फैंस को एक और सरप्राइज़ दे दिया है. आर्यन खान अब भारत में शराब बेचने की तैयारी में हैं (to launch premium vodka brand in India) आर्यन खान शराब के बिज़नेस में हाथ आज़माना चाहते हैं.

जी हां, आर्यन अन भारत में प्रीमियम वोडका ब्रांड लॉन्च करेंगे. इसके लिए आर्यन ने अपने बिज़नेस पार्टनर्स- बंटी सिंह और लेटी ब्लागोएवा के साथ दुनिया की सबसे बड़ी शराब बनाने वाली कंपनी से हाथ मिलाया है. आर्यन की स्लैब वेंचर्स नाम की एक कंपनी शुरू की है. बाद में आर्यन अपने पार्टनर्स के साथ स्प्रिट मार्केट में अपने ब्रांड को एक्स्पैंड करेंगे.

आर्यन ने डिस्ट्रिब्यूशन और मार्केटिंग के लिहाज़ से दुनिया की सबसे बड़ी शराब निर्माता कंपनी Anheuser-Busch InBev (AB InBev) की लोकल ब्रांच के साथ टाई अप किया है. तीनों मिलकर प्रीमियम वोडका ब्रांड डीयावोल (D’Yavol) लॉन्च करंगे, जिसे भारत में AB InBev के जरिए बेचा और डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा. AB InBev वर्ल्ड की सबसे बड़ी बीयर बनाने वाली कम्पनी है, जिसमें प्रमुख है- बडवाइज़र और कोरोना बीयर.

अपने इस पनए बिज़नेस प्रोजेक्ट पर बात करते हुए आर्यन ने कहा-हमें लगता है कि मौजूदा वक्त में एक खालीपन और स्पेस है और जहां खालीपन होता है तो मौक़े व अवसर भी वहीं होते हैं और मुझे लगता है कि बिजनेस केवल अवसर के बारे में है. आर्यन ने ये भी कहा कि हम युवाओं की मानसिकता को समझते हैं और इंडियन मार्केट में अभी विस्तार की काफ़ी संभावनाएं हैं.

इसके अलावा स्टार किड ने पाने बिज़नेस एक्सपैन्शन की योजना पर भी बात की और बताया कि वो भारत में और विदेशों में किस-किस जगह अपने ब्रांड का विस्तार करेंगे. नए साल में लॉन्च होनेवाले इस ब्रांड में आर्यन विहिस्की और रम लॉन्च करेंगे. साथ ही वो प्रीमीयम वोडका को देश के बड़े शहरों से लेकर बाद में कई राज्यों व विदेशों में ले जाएंगे.

Share this article