एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और केएल राहुल की फर्स्ट वेडिंग एनीवर्सरी है. इस अवसर पर एक्ट्रेस के पिता- बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी और अथिया शेट्टी के भाई अहान शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एडोरेबल फोटोज़ शेयर कर उन्हें शादी की पहली सालगिरह पर मुबारक दी है.
सुनील ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें केएल राहुल और अथिया एक दूसरे के गले में बाहें डालें बैठे हुए हैं. एक दूसरे की आंखें में देखते हुए कैमरे के सामने पोज़ देते नज़र आ रहे हैं. शेयर की गई तस्वीर में अथिया ब्लैक स्वेटशर्ट और ब्लू डेनिम पहने हुए नज़र आ रही है, जबकि राहुल वाइट टी-शर्ट और पैंट में दिखाई दे रहे हैं.
शेयर की गई तस्वीर के साथ सुनील शेट्टी ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी फर्स्ट एनीवर्सरी बच्चास (काला दिल, हम्सा और नज़र ताबीज इमोजी). पिता की इस पोस्ट को अथिया शेट्टी ने रियेक्ट किया- लव यू पापा। अर्चना पूरन सिंह ने सुनील शेट्टी की इस पोस्ट पर कमेंट किया है. अर्चना ने लिखा है- आप दोनों को सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं @klrahul @athiyashetty।" एक्टर संजय कपूर ने भी कपल को "सालगिरह की शुभकामनाएं लिखकर कमेंट किया है.
अथिया के भाई अहान शेट्टी ने भी अथिया और राहुल की शादी की तस्वीरों में से एक तस्वीर शेयर की है. इस कैंडिड फोटो में अहान, अथिया और राहुल मंडप के नीचे शादी की रस्म को निभाते हुए नज़र आ रहे हैं. इस एडोरेबल फोटो के साथ अहान ने कैप्शन लिखा- समय कैसे निकल गया. शादी की फर्स्ट एनीवर्सरी मुबारक हो.
कमेंट सेक्शन में अथिया ने भाई की इस पोस्ट पर रियेक्ट किया है और एक्ट्रेस ने कमेंट करते हुए लिखा, "आपको और राहुल को सालगिरह की शुभकामनाएं।" अहान ने मजाक में कहा, "@athiyashetty - @klrahul हम एक्सपोज्ड हो गए हैं."