Close

अवनीत कौर ने पंजाब से शेयर की गुलाबी रंग के पटियाला सलवार-सूट में पिक्चर्स, फैंस बोले- ‘सोनी कुड़ी… तेनु सूट सूट करदा…’ (Avneet Kaur Looks Radiant In Pink Salwar-Suit As She Shares Latest Pictures In Desi Avatar From Punjab, Fans Say- Soni Kudi)

अवनीत कौर (Avneet Kaur) वो नाम है जिसमें बेहद कम उम्र में ही अपनी अच्छी ख़ासी पहचान बना ली है. सुपर टैलेंटेड और सुपर गॉर्जियस (gorgeous) अवनीत आजकल अपनी स्टाइलिंग और ग्लैमरस (glamorous) अवतार के लिए भी पॉप्युलर हो रही हैं. वो सोशल मीडिया (social media) पर अपनी पिक्चर्स पोस्ट करती रहती हैं और फैंस के साथ भी कनेक्टेड रहती हैं.

चाइल्ड आर्टिस्ट और डान्सर से मोस्ट पॉप्युलर टीवी एक्ट्रेस तक का सफ़र अवनीत ने बड़े आत्मविश्वास से तय किया. कई टीवी शोज़ और म्यूज़िक वीडियोज़ का हिस्सा रही अवनीत अपने मॉडर्न लुक्स और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं, लेकिन जब-जब वो देसी अन्दाज़ में नज़र आती हैं फैंस ख़ुश हो जाते हैं.

अवनीत ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें एक्ट्रेस लग रही हैं बेहद प्यारी. अवनीत ने देसी लुक की ये पिक्चर्स पंजाब से पोस्ट की हैं जिसमें उन्होंने गुलाबी रंग का पटियाला सलवार-सूट पहना हुआ है और वो वाक़ई लग रही हैं पटोला.

अलग-अलग पोज़ में अवनीत का ये देसी अन्दाज़ फैंस को खूब पसंद आ रहा है और वो उनकी तारीफ़ कर रहे हैं. फैंस कमेंट कर रहे हैं- सोनी कुड़ी… एक यूज़र ने लिखा- कोई बिकनी या शॉर्ट ड्रेस नहीं, सूट में कितनी सोनी लग रही हो… कई फैंस उनको पंजाबी कुड़ी और मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस बता रहे हैं. फैंस का कहना है कि आपको सूट ही ज़्यादा सूट करता है और वो ये भी कह रहे हैं कि इन दिनों आपको देसी आउटफ़िट्स पसंद आ रहे हैं और इन देसी आउटफ़िट्स में हमको आप पसंद आ रही हो.

दरअसल अवनीत पिछले काफ़ी दिनों से ट्रेडिशनल आउटफ़िट्स में ही फ़ोटोशूट्स करा रही हैं और फैंस को ये बेहद पसंद आ रहा है.

बात अवनीत के इस लुक की करें तो देख कर लग रहा है वो पंजाब के गांव के घर की छत पर खड़ी हैं. अवनीत ने पिंक सलवार-सूट पहना है, वाइट सैंडल… बाल खुले हैं और पिंक मेकअप में वो लग रही हैं एकदम पिंकी-पिंकी… हालांकि कुछ फैंस ये भी कह रहे हैं कि अवनीत ने ओवर मेकअप कर किया है जिसकी उनको ज़रूरत नहीं, क्योंकि वो नेचुरली इतनी ख़ूबसूरत हैं कि उनको मेकअप की ज़रूरत ही नहीं.

Share this article