विक्की डोनर, बाला और आर्टिकल 15 जैसी फिल्मों से दर्शकों का जीतने वाले आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर अपने मुंबई फैंस के लिए एक एडवाइस शेयर की है. इस एडवाइस में कोल्ड और फीवर जैसे वायरल संक्रमण से बचाव के लिए एक्टर ने एक रेमेडी बताई है. जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
'शुभ मंगल सावधान' एक्टर आयुष्मान खुराना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर करते एक पोस्ट शेयर की है. यह फोटो और पोस्ट फ्लाइट में बैठते हुए वक्त की हैं. इस ब्लैक एंड वाइट फोटो में आयुष्मान मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस समय मुंबई में इस मानसून सीजन चल रहा है. जिसके चलते अनेक लोग वायरल इंफेक्शंस का शिकार हो रहे हैं. इसी सिलसिले में एक्टर ने अपने मुंबई फैंस के लिए एक होम रेमेडी शेयर की है. उन्होंने फैंस से अनुरोध किया है कि वे अपनी कलाई और पैरों पर काला धागा बांधें.
ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर करते हुए आयुष्मान ने कैप्शन लिखा, 'फ्लाइट के अंदर विंडो सीट नंबर 1A पर बैठा हूँ. लेकिन अब समय आ गया है दोबारा मास्क पहनने का. सुना है सारा मुंबई वायरल और कोल्ड इन्फेक्शन से जूझ रहा है. इसी बीच क्या मैं एक गिलास गर्म पानी पी सकता हूं. आप चाहे तो इसमें काली मिर्च भी डाल सकते हैं. हाथ और पांव में काला धागा भी बांध लो... नज़र लग गई है हम सब को.''
आयुष्मान खुराना की फैंस को अजीबोगरीब सलाह बेहद पसंद आ रही है, साथ ही उनके इंडस्ट्री के फ्रेंड्स भी एक्टर की इस पोस्ट पर दिल खोल कर कमेंट कर रहे हैं. अंगद बेदी ने आयुष्मान की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि मेरे मैन की बहुत ही प्यारी फोटो है. सैयामी खेर को आयुष्मान की फोटो बहुत अच्छी लगी. उन्होंने भी एक्टर की पोस्ट पर लवली फोटो लिखकर कमेंट किया है. एक्टर के चाहने वालों ने भी दिलखोल कर इस पोस्ट पर कॉमेंट किए हैं.