Close

आयुष्मान खुराना के पिता और फेमस ज्योतिष पी खुराना का निधन, दो दिन से हॉस्पिटल में थे एडमिट (Ayushmann Khurrana’s Father P Khurana Passes Away, He was hospitalised two days ago)

आयुष्मान खुराना (Ayushmann khurrana) और अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurrana)/के पिता पी. खुराना का आज निधन (Ayushmann Khurrana father passes away) हो गया. रिपोर्ट के अनुसार उन्हें हार्ट प्रॉब्लम थी और पिछले दो दिनों से वे मोहाली के एक हॉस्पिटल में एडमिट थे, जहाँ आज उन्होंने अंतिम सांस ली.

पी. खुराना (P Khurrana death) प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य भी थे और उन्होंने कई किताबें भी लिखी थीं. हार्ट अटैक के चलते उन्हें दो दिनों पहले फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. दो दिन हॉस्पिटल में इलाज चलने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया.

अपारशक्ति के अधिकारिक स्पोक्स पर्सन की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी कर ये न्यूज़ दी गई, जिसके अनुसार, "हमें आप सबको ये बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना के पिता ज्योतिषाचार्य पी खुराना का लम्बी बीमारी के बाद आज सुबह 10.30 मोहाली में निधन हो गया है. इस दुख की घड़ी में आप सबकी प्रार्थना और सपोर्ट की ज़रूरत है."

बता दें की आयुष्मान खुराना अपने पिता के बेहद क्लोज़ थे और अक्सर उनके साथ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे. उनके पिता ने ही उनके नाम की स्पेलिंग में बदलाव कर उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए कहा था. एक्टर ने पिता का आशीर्वाद लेकर अपना फिल्मी सफर शुरू किया था और पिता के आशीर्वाद से उन्हें फिल्मों में सफलता भी मिली.

कुछ दिनों पहले आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर पापा के लिए एक नोट लिखकर इस बात का ज़िक्र भी किया था और लिखा था, "हमने उन्हीं से सब कुछ सीखा. अनुशासन. म्यूजिक, कविता, फिल्म और कला के लिए प्यार. उन्होंने लॉ की पढ़ाई की, लेकिन हमेशा ज्योतिष में रुचि रखते थे. मेरे नाम की स्पेलिंग में डबल एनएस और डबल आरएस के पीछे भी वही हैं. साथ ही उन्होंने हमें यह भी सिखाया कि हमारे पास अपना भाग्य खुद बनाने की क्षमता है."

Share this article