Close

दिल्ली के कालकाजी मंदिर में जागरण के दौरान मंच ढहने के हादसे पर बोले सिंगर बी प्राक- पहली बार ऐसा मंज़र देखा, किसी की जान चली गई, जान से बढ़कर कुछ नहीं… बहुत दुखी हूं… (Singer B Praak Reacts To Delhi’s Kalkaji Temple Stage Collapse)

शनिवार रात को दिल्ली के कालकाजी मंदिर में माता के जागरण का कार्यक्रम चल रहा था और उसमें भजन गा रहे थे सिंगर बी प्राक. तक़रीबन 1500 से अधिक की भीड़ इस कार्यक्रम में शामिल थे और माता के भजन सुन रहे थे. सिंगर बी प्राक को देखने ज़रूरत से ज़्यादा भीड़ उमड़ पड़ी थी. इसी दौरान स्टेज टूट गया और अफरा-तफ़री के बीच 17 लोग घायल हो गए थे और एक महिला की मौत भी हो गई थी.

इस हादसे ने कई सवाल खड़े कर दिए, वहीं सिंगर का भी रिएक्शन आया है. बी प्राक ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने यही कहा है कि वो बेहद दुखी हैं, क्योंकि उनके सामने ये हुआ, ऐसा मंजर पहली बार देखा. सिंगर ने कहा कि मैं गा रहा था और मेरे सामने ये हुआ. बेहद दुखी हूं, इसलिए मैनेजमेंट बहुत ज़रूरी है. मैनेजमेंट सबसे कह भी रहा था कि आप लोग थोड़ा पीछे हो जाओ, लेकिन ये आप लोगों का माता के प्रति और मेरे प्रति प्यार है, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए था.

सिंगर ने कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि जो भी घायल हुए वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. बच्चों, बुजुर्गों का और सभी का बहुत ध्यान रखना ज़रूरी है. किसी की जान चली जाए ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि जान से बढ़कर कुछ भी नहीं.

सिंगर ने यह भी कहा कि माता रानी की जब इच्छा होगी वो मुझे फिर बुलाएंगी, मैं फिर आऊंगा, लेकिन हमें बहुत ध्यान रखना होगा, बहुत ही ज़्यादा.

Share this article