Close

बी-टाउन के लवबर्ड्स अर्जुन कपूर और मलाइका अरोरा निकले डिनर डेट पर, ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए कपल पर आया फैंस का दिल, देखें तस्वीरें (B-town’s Lovebirds Arjun Kapoor And Malaika Arora Twin In Black As They Head Out For A Dinner Date, See Photos)

हाल ही में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा बीती रात डिनर डेट पर निकले. पैपराजी ने रेस्टोरेंट के बाहर मलाइका और अर्जुन को एक साथ देखकर तुरंत उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया. ब्लैक कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए लव बर्ड की जोड़ी बहुत क्यूट लग रही थी

इंडस्ट्री के पाउडर कपल अर्जुन कपूर और मलाइका अरोरा को जब भी अपने बिजी शेड्यूल से समय मिलता है, तो कपल एक दूसरे के साथ टाइम बिताना पसंद करता है. इसमें कोई शक नहीं है कि मलाइका अरोरा और अर्जुन कपूर बॉलीवुड के फेमस और क्यूटेस्ट कपल्स में से एक हैं.

पॉपुलर स्टार्स ने अपने रिलेशनशिप को काफी साल तक सीक्रेट रखा था. कुछ समय पहले ही कपल ने सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते को ऑफिसियल किया है.

उसके बाद से मलाइका और अर्जुन एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इज़हार करते रहते हैं.

लवबर्ड्स अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा बीती रात डिनर डेट पर निकले. मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर मलाइका अरोरा और अर्जुन कपूर को एक साथ देखकर मीडिया कर्मियों ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया.

ब्लैक क्ले के आउटफिट में कपल ट्विनिंग करता हुआ दिखाई दिया. मलाइका अरोरा ने ब्लैक कलर डीप नेक टॉप संग ब्लैक ओवरसाइज्ड ब्लेजर और लेदर पैंट को टीमअप किया.

न्यूड मेकअप और ओपन हेयर में मलाइका का स्वैग और स्टाइलिश लुक देखते ही बन रहा था. जबकि अर्जुन कपूर भी ऑल ब्लैक लुक में बहुत ही हैंडसम दिख रहे थे.

लवबर्ड की डिनर डेट की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इस वीडियोज़ में रेस्टोरेंट से बाहर निकले के बाद अर्जुन कपूर कार में बैठती हुई मलाइका को जिस तरह से प्रोटेक्ट कर रहे हैं, वो तो काबिले तारीफ हैं.

अर्जुन के इस बिहेवियर ने फैंस का दिल जीत लिया. फैंस को अर्जुन और मलाइका की सिजलिंग केमिस्ट्री बहुत ही पसंद आ रही है.

Share this article