Close

काला चश्मा… गाना रिलीज़, इस साल का सबसे बड़ा पार्टी सॉन्ग

इस साल की सबसे बड़ी पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार हो जाइए. इस पार्टी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ भी हैं. कैटरीना के गोरे मुखड़े पर काला चश्मा काफ़ी जंच रहा है, वहीं सिद्धार्थ भी लग रहे हैं काफ़ी कूल. करण जौहर के बैनर तली बनी फिल्म बार-बार देखो का ये गाना लॉन्च हो गया है, जो 1990 के हिट पंजाबी गाने का हिन्दी वर्जन है. वैसे अक्सर लोग प्रोमो के साथ फिल्म का फर्स्ट लुक लॉन्च करते हैं, लेकिन इस फिल्म की पहली झलक इसके प्रमोशनल वीडियो के ज़रिए दिखाई जा रही है. आप देखें ये गाना, जो यक़ीनन आपको डांस करने पर मजबूर कर देगा. https://youtu.be/k4yXQkG2s1E

Share this article