Close

‘बंदिश बैंडिट्स’ एक्टर अमित मिस्त्री का कार्डिएक अरेस्ट से निधन, टीवी सेलेब्स ने जताया शोक (‘Bandish Bandits’ Actor Amit Mistry Passed Away Due to Cardiac Arrest, TV Celebs Mourn His Sudden Demise)

बॉलीवुड और टेलीविज़न एक्टर अमित मिस्त्री का आज कार्डिएक अरेस्ट के कारण निधन हो गया है. 'बंदिश बैंडिट्स' एक्टर की अचानक मौत से टीवी और बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. मनोरंजन जगत के कई सेलेब्स और दोस्त जिन्होंने अमित के साथ स्क्रीन शेयर किया है, वो सभी अचानक अमित मिस्त्री के जाने से सदमे में आ गए हैं. अमित मिस्त्री के निधन पर सोशल मीडिया के ज़रिए कई टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स ने शोक जताया है.

Amit Mistry
फोटो सौजन्य: ट्विटर

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी ने अमित मिस्त्री के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि यह बिल्कुल चौंकाने वाला और अविश्वसनीय है… अमित मिस्त्री का स्वर्गवास हो गया… इस पर विश्वास नहीं हो रहा है.

वहीं 'द कपिल शर्मा शो' के किकु शारदा ने कहा कि अमित कॉलेज में उनके सीनियर थे. दोनों एक साथ खेले हैं और पार्टी की है. उन्होंने लिखा- 'कॉलेज में मेरे एक सीनियर, एक दोस्त, एक सहकर्मी थे. बहुत सारे नाटक एक साथ किए, एक साथ पार्टी की. हम उन्हें मिस करेंगे. अद्भुत अभिनेता और एक बेहतरीन गायक. बहुत जल्दी चले गए भाई. आपकी आत्मा को शांति मिले.'

करण वी ग्रोवर को भी अमित मिस्त्री के अचानक चले जाने से गहरा सदमा लगा है. उन्होंने ट्वीट कर शोक ज़ाहिर किया है और लिखा है- 'शॉकिंग और बेहद दुखद खबर… आपको शांति मिले भाई.'

टीवी के जाने माने एक्टर अर्जुन बिजलानी ने भी टूटे हुए दिल की इमोजी शेयर करके अपना दुख व्यक्त किया है और अमित मिस्त्री की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.

टीवी एक्टर अनूप सोनी ने भी एक पोस्ट को रीट्वीट किया है और लिखा है- 'सीरियलसली… यह बहुत शॉकिंग है.'

गौतम रोडे ने भी अमित मिस्त्री की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- 'RIP अमित मिस्त्री. आपके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.'

डेलनाज ईरानी ने भी अमित मिस्त्री के निधन पर शोक ज़ाहिर किया है. एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा है- 'बहुत जल्दी दूर चले गए. बहुत चौंकाने वाली खबर! अमित आपको शांति मिले.'

उधर अमित मिस्त्री के साथ काम कर चुके अश्विन मुशरान ने उन्हें याद करते हुए बताया कि एक अभिनेता और एक इंसान के तौर पर वो कितने शानदार थे. अश्विन ने लिखा- 'मैंने एक-दो बार अमित मिस्त्री के साथ काम किया है और वो मंच पर बेहद शानदार थे. उन्हें बहुत याद किया जाएगा. उनके परिवार के प्रति संवेदना.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- 'दुखद! इतना प्यारा शख्स, एकदम चिल… उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना… RIP अमित मिस्त्री.'

बताया जा रहा है कि कार्डिएक अरेस्ट आने पर अमित मिस्त्री को फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. वो मुंबई के पश्चिमी अंधेरी इलाके में स्थित जुहू गली इलाके में अपने बुजुर्ग मां के साथ रहते थे. रिपोर्ट के अनुसार, 10 साल पहले ही अमित और उनकी पत्नी का तलाक हो गया था.

Amit Mistry
फोटो सौजन्य: ट्विटर
Amit Mistry
फोटो सौजन्य: ट्विटर

अमित मिस्त्री हिंदी सिनेमा के अलावा गुजरात फिल्म इंडस्ट्री के भी एक लोकप्रिय कलाकार थे. वो अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्हें आखिरी बार वेब सीरीज़ 'बंदिश बैंडिट्स' में देखा गया था. इसके अलावा उन्हें 'एक चालीस की लास्ट लोकल', '99', 'यमला पगला दीवाना', 'ए जैंटलमैन' और 'तेनाली रामा' जैसे बेहतरीन प्रोजक्ट्स में देखा जा चुका है.

Share this article