बॉलीवुड और टेलीविज़न एक्टर अमित मिस्त्री का आज कार्डिएक अरेस्ट के कारण निधन हो गया है. 'बंदिश बैंडिट्स' एक्टर की अचानक मौत से टीवी और बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. मनोरंजन जगत के कई सेलेब्स और दोस्त जिन्होंने अमित के साथ स्क्रीन शेयर किया है, वो सभी अचानक अमित मिस्त्री के जाने से सदमे में आ गए हैं. अमित मिस्त्री के निधन पर सोशल मीडिया के ज़रिए कई टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स ने शोक जताया है.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी ने अमित मिस्त्री के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि यह बिल्कुल चौंकाने वाला और अविश्वसनीय है… अमित मिस्त्री का स्वर्गवास हो गया… इस पर विश्वास नहीं हो रहा है.
Absolutely shocking and unbelievable .. Amit Mistry departed to Heavenly abode............still can’t believe it......
— Dilip Joshi (@dilipjoshie) April 23, 2021
वहीं 'द कपिल शर्मा शो' के किकु शारदा ने कहा कि अमित कॉलेज में उनके सीनियर थे. दोनों एक साथ खेले हैं और पार्टी की है. उन्होंने लिखा- 'कॉलेज में मेरे एक सीनियर, एक दोस्त, एक सहकर्मी थे. बहुत सारे नाटक एक साथ किए, एक साथ पार्टी की. हम उन्हें मिस करेंगे. अद्भुत अभिनेता और एक बेहतरीन गायक. बहुत जल्दी चले गए भाई. आपकी आत्मा को शांति मिले.'
Was a senior of mine in college, a friend, a colleague. Did lots of plays together, partied together. Will miss him. Wonderful actor and a soulful singer.
— kiku sharda ?? (@kikusharda) April 23, 2021
Gone too soon brother ??????May your soul rest in peace?????? https://t.co/DeDMVzP42p
करण वी ग्रोवर को भी अमित मिस्त्री के अचानक चले जाने से गहरा सदमा लगा है. उन्होंने ट्वीट कर शोक ज़ाहिर किया है और लिखा है- 'शॉकिंग और बेहद दुखद खबर… आपको शांति मिले भाई.'
Shocking and deeply saddening news #Amitmistry
— Karan V Grover ?? (@karanvgrover22) April 23, 2021
Peace be upon u brother https://t.co/E6VmAfEz3V
टीवी के जाने माने एक्टर अर्जुन बिजलानी ने भी टूटे हुए दिल की इमोजी शेयर करके अपना दुख व्यक्त किया है और अमित मिस्त्री की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.
RIP #Amitmistry . ?
— Arjun Bijlani (@Thearjunbijlani) April 23, 2021
टीवी एक्टर अनूप सोनी ने भी एक पोस्ट को रीट्वीट किया है और लिखा है- 'सीरियलसली… यह बहुत शॉकिंग है.'
Seriously ya...It's too shocking...
— Anup Soni (@soniiannup) April 23, 2021
? https://t.co/iqQPNU47Qd
गौतम रोडे ने भी अमित मिस्त्री की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- 'RIP अमित मिस्त्री. आपके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.'
RIP Amit Mistry. My heartfelt condolences to family and friends. ?? pic.twitter.com/IeAhCPCFBS
— Gautam Rode (@gautam_rode) April 23, 2021
डेलनाज ईरानी ने भी अमित मिस्त्री के निधन पर शोक ज़ाहिर किया है. एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा है- 'बहुत जल्दी दूर चले गए. बहुत चौंकाने वाली खबर! अमित आपको शांति मिले.'
Gone away too soon, such a shocking news! Rest in peace Amit! ??? pic.twitter.com/KMCgkQpJU4
— Delnaazz Irani (@IamDelnazzIrani) April 23, 2021
उधर अमित मिस्त्री के साथ काम कर चुके अश्विन मुशरान ने उन्हें याद करते हुए बताया कि एक अभिनेता और एक इंसान के तौर पर वो कितने शानदार थे. अश्विन ने लिखा- 'मैंने एक-दो बार अमित मिस्त्री के साथ काम किया है और वो मंच पर बेहद शानदार थे. उन्हें बहुत याद किया जाएगा. उनके परिवार के प्रति संवेदना.'
I've worked with #AmitMistry a couple of times and had the pleasure of seeing how brilliant he was on stage. He will be missed on stage and screen by all of us.
— Ashwin Mushran (@ashwinmushran) April 23, 2021
Condolences to his family https://t.co/IyFy4bFPJD
बॉलीवुड एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- 'दुखद! इतना प्यारा शख्स, एकदम चिल… उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना… RIP अमित मिस्त्री.'
Shit. Such a lovely guy, totally chill.. deepest condolences to the family .. RIP #AmitMistry https://t.co/ebBNwDtTJs
— Tisca Chopra (@tiscatime) April 23, 2021
बताया जा रहा है कि कार्डिएक अरेस्ट आने पर अमित मिस्त्री को फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. वो मुंबई के पश्चिमी अंधेरी इलाके में स्थित जुहू गली इलाके में अपने बुजुर्ग मां के साथ रहते थे. रिपोर्ट के अनुसार, 10 साल पहले ही अमित और उनकी पत्नी का तलाक हो गया था.
अमित मिस्त्री हिंदी सिनेमा के अलावा गुजरात फिल्म इंडस्ट्री के भी एक लोकप्रिय कलाकार थे. वो अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्हें आखिरी बार वेब सीरीज़ 'बंदिश बैंडिट्स' में देखा गया था. इसके अलावा उन्हें 'एक चालीस की लास्ट लोकल', '99', 'यमला पगला दीवाना', 'ए जैंटलमैन' और 'तेनाली रामा' जैसे बेहतरीन प्रोजक्ट्स में देखा जा चुका है.