देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों बेहद बिज़ी हैं. कभी बॉलीवुड, तो कभी हॉलीवुड दोनों जगह आना-जाना लगा ही रहता है प्रियंका का. एयरपोर्ट पर प्रियंका का ग्लैमर्स लुक नज़र आया. ब्रेक टी-शर्ट, जैकेट और ब्लू जीन्स के साथ स्टाइलिश फुटवेयर में प्रियंका बेहद ही स्टाइलिश लग रही थीं. प्रियंका की हॉलीवुड फिल्म बेवॉच रिलीज़ के लिए तैयार है साथ ही वो अपने होम प्रोडक्शन की पंजाबी फिल्म Sarvann के प्रमोशन में भी बिज़ी हैं. देखें प्रियंका के कुछ और पिक्चर्स.
 
        
            Link Copied
            
        
	