बी फैशनेबल... स्मार्ट फैशन टिप्स (Be Fashionable: Smart Fashion Tips)
ब्लैक इज़ ब्यूटीफुल है ये शब का रंग और घटाओं का भी, है ये तेरी काजल में शामिल और अब तेरी अदाओं में भी... जी हां, ब्लैक कलर को अगर आप अपने वॉर्डरोब में शामिल करेंगी, तो आपकी अदा होगी एकदम हॉट. - कहा जाता है, जब भी कंफ्यूज़न हो, तो ब्लैक पहनें, क्योंकि यह सबसे सेफ होता है. - अपने लिटिल ब्लैक ड्रेस को बाहर निकालें और हो जाएं पार्टी रेडी. - आप चाहें तो प्लेन ब्लैक या फिर शिमरी ड्रेस भी पहन सकती हैं. - ब्लैक सब पर सूट करता है, आपको स्लिम लुक भी देता है और आप लगती हैं एकदम कॉन्फिडेंट. - आप चाहें, तो ब्लैक साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं, यह भी आपको देगी हॉट और ग्लैमरस लुक. - ब्लैक के साथ रेड हैंड बैग या कोई शिमरी क्लच भी आपके लुक को कंप्लीट करेगा. हाई ऑन हील्स... तेरे क़दमों की आहटें मेरे सोये अरमान जगाती हैं... तड़प उठती हैं मेरी सांसें, जब तू यूं ही शाम ढली चली आती है... - बिना स्टाइलिश फुटवेयर के आपको लुक कभी भी कंप्लीट नहीं हो सकता. - हील्स आपको कॉन्फिडेंट और स्लिम लुक देती हैं, तो अपने वॉर्डरोब में हाई हील्स को भी ज़रूर जगह दें. - आजकल सटल गोल्डन और शिमरी, स्टडेड फुटवेयर भी फैशन में हैं, तो इन्हें भी ज़रूर रखें अपने पास. - अगर आपका ड्रेस बहुत सिंपल है और आपके पास ज़्यादा ऑप्शन्स या टाइम नहीं है, तो सबसे बेस्ट तरीक़ा है स्टाइलिश फुटवेयर को पहन लें, आपका सिंपल ड्रेस भी पार्टी लुक देगा. - इसके अलावा आप शिमरी, ग्लिटर फुटवेयर में वेजेस, फ्लैट और स्नीकर्स भी ट्राई कर सकती हैं. यह भी पढ़ें: पेस्टल कलर कॉम्बीनेशन ट्रिक्स (Pastel Color Combination Tricks) डॉन्ट क्राय, बाय ए बैग... मेरा अंदाज़ है कुछ जुदा, हैं अदाएं क़ातिलाना... क्यों हूं इतनी अलग मैं, मुझसे पूछता है ये ज़माना... - कुछ अलग नज़र आने के लिए आपको कुछ अलग सोचना भी पड़ेगा. - अक्सर लोग हर चीज़ पर ध्यान देते हैं, लेकिन अपने हैंडबैग पर बिल्कुल भी नहीं. - आप कुछ अलग सोचें और अपने स्टाइल को एनहांस करने के लिए अपने बैग पर भी ध्यान दें, वरना पूरा लुक ख़राब हो जाएगा. - शॉपिंग बैग को ही ऑफिस बैग और ऑफिस बैग को ही पार्टी बैग बनाने की ग़लती न करें. - बैग्स में कुछ ऑप्शन्स ज़रूर रखें. - ब्लैक के साथ ब्राइट कलर का बैग या फिर ग्लिटरी बैग कैरी करें. - आजकल बैग्स में बहुत वैरायटी है, तो आप अपने कंफर्ट और ज़रूरत के अनुसार इन्हें कैरी कर सकती हैं. - टोट बैग, क्लच, स्लिंग बैग, बैक पैक आदि ज़रूर रखें. आजकल बैक पैक में भी बहुत स्टाइलिश ऑप्शन्स हैं. यह भी पढ़ें: लहंगा सिलेक्शन ट्रिक्स (Lehanga Selection Tricks)
Link Copied