'देवों के देव महादेव' में मां पार्वती का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस पूजा बनर्जी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. आलम तो यह है कि पूजा की पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है और उनकी पर्सनल लाइफ भी बिल्कुल फिल्मों की कहानी जैसी ही है. बेहद कम उम्र में घर से भागने से लेकर शादी से पहले प्रेग्नेंट होने और दो बार शादी करने तक, पूजा बनर्जी की ज़िंदगी से कई दिलचस्प बातें जुड़ी हुई हैं. प्रोफेशनल लाइफ में तो पूजा ने अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर खूब नाम कमाया, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी बेहद दिलचस्प है. आइए विस्तार से जानते हैं.
खुद पूजा बनर्जी ने एक दफा एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि महज़ 15 साल की उम्र में वो घर से भाग गई थीं. हालांकि उसकी वजह बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें 15 साल की उम्र में किसी से प्यार हो गया था और उस प्यार की खातिर उन्होंने घर छोड़ दिया था, लेकिन एक्ट्रेस को जल्द ही एहसास हो गया कि उनका घर से भागने का फैसला गलत था. यह भी पढ़ें: ‘बच्चा हिंदू होगा या मुसलमान’ वाले सवाल पर देवोलीना भट्टाचार्जी ने ट्रोल्स को दिया मुंहतोड़ जवाब (Devoleena Bhattacharjee Gave A Befitting Reply To The Trolls On The Question Of ‘Child Will Be Hindu Or Muslim’)
अपनी निज़ी ज़िंदगी को लेकर एक्ट्रेस काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. इस बात को अधिकांश लोग जानते हैं कि पूजा रियल लाइफ में दो बार दुल्हनियां बनी हैं. जी हां, पूजा ने दो बार शादी की है, लेकिन उन्होंने अपने पति कुणाल वर्मा से ही दोनों बार शादी की. दरअसल, कोरोना महामारी के बीच साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान पूजा और कुणाल ने पहली शादी की थी, जो रजिस्टर्ड मैरिज थी. इसके बाद दोनों ने साल 2021 में गोवा में पूरे रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लिए थे.
आपको बता दें कि पूजा बनर्जी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं, जिसके चलते उन्होंने आनन-फानन में शादी करने का फैसला किया. साल 2020 में जब पूजा ने कुणाल वर्मा से रजिस्टर्ड मैरिज की थी, उस दौरान वो प्रेग्नेंट थीं और शादी के छह महीने बाद ही एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया था. जब पूजा और कुणाल ने दूसरी बार शादी की तब उनके बेटे एक साल के हो गए थे और वो अपने मम्मी-पापा की शादी में शामिल हुए थे.
बहरहाल, पूजा के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल एक्ट्रेस पर्दे से दूर हैं, लेकिन वो छोटे पर्दे के साथ-साथ बंगाली और साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साउथ इंडस्ट्री से साल 2011 में की थी. उन्होंने निखिल सिद्धार्थ के साथ तेलुगु फिल्म 'वीडू थेड़ा' में काम किया था, लेकिन इसके बाद फिर पूजा ने बंगाली फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया, जहां उनकी जबरदस्त पॉपुलैरिटी है. इसके साथ ही वो छोटे पर्दे का भी एक जाना-माना चेहरा हैं. यह भी पढ़ें: इस वजह से लोग उड़ाया करते थे तेजस्वी प्रकाश का मज़ाक, उस किस्से को याद कर छलका एक्ट्रेस का दर्द (Because of This People used to Make Fun of Tejasswi Prakash, Actress Expressed Her Pain)
गौरतलब है कि पूजा बनर्जी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 18 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिनके साथ वो अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज़ शेयर करती रहती हैं. पौराणिक सीरियल देवों के देव महादेव में पार्वती की भूमिका निभाने वाली पूजा बनर्जी को उनकी कुछ तस्वीरों के लिए लोग ट्रोल भी करते हैं, लेकिन एक्ट्रेस इन सबकी बिल्कुल भी परवाह नहीं करती हैं.