Close

बेस्ट रिलेशनशिप टिप्सः ताकि रिश्ते में न हो प्यार कम (Best Relationship Advice for Couples to Enhance Love in a Relationship)

आपके शादीशुदा लाइफ में प्यार की मिठास बरक़रार रहे, आपके रिश्तें में न हो चीनी कम, इसके लिए अपनाइए ये ईज़ी ट्रिक्स.

बरक़रार रखें प्यार

* कम्युनिकेशन बनाएं रखें. आप दोनों कितने भी बिज़ी क्यों न हों, लेकिन अपने रिश्ते में कम्युनिकेशन गैप न आने दें.

* पार्टनर को अच्छा दोस्त बनाएं. अगर प्यार की नींव दोस्ती हो, तो रिश्ता ज़्यादा लंबा चलता है.

* सुखी और ख़ुशहाल जीवन के लिए न स़िर्फ ख़ुद के लिए स्पेस रखें, बल्कि पार्टनर को भी स्पेस दें. इससे आप दोनों के बीच कड़वाहट नहीं आएगी.

* अपनी ग़लती पर पार्टनर को सॉरी और उनके अच्छे काम के लिए थैंक्स कहने के लिए हमेशा तैयार रहें. ये छोटी-छोटी बातें रिश्ते की डोर को मज़बूत बनाती हैं.

* पार्टनर की अच्छाइयों की तारीफ़ करें. आपकी चुप्पी पार्टनर के मन में नकारात्मकता का भाव ला सकती है.

* पार्टनर को कुछ भी बोलने से पहले उस बारे में और अपने वाक्य पर ज़रूर ध्यान दें. ग़ुस्से में कुछ भी बोलने से बचें.

* सेक्स लाइफ की गर्माहट कम न होने दें. सेक्स में नए मूव्स ट्राई करके अपनी सेक्स लाइफ को रोमांचक बनाए रखें.

* अपने झगड़े ख़ुद सुलझाएं. किसी तीसरे को आप दोनों के बीच न आने दें, वरना झगड़े की दिशा बदल सकती है.

* पार्टनर से जब भी बात करें, धीमे और मधुर आवाज़ में बोलें. इससे दोनों के बीच आदर और प्यार बना रहेगा.

* पार्टनर आप से जब भी जो कुछ भी पूछे, तो उनके सवालों के सीधे व सटीक जवाब दें. ऐसा न करने से आप दोनों ग़लतफ़हमी के शिकार हो सकते हैं.

* हमेशा एक-दूसरे को ख़ुश रखने की कोशिश करें और इसके लिए साथ मिलकर ख़ुशी के पल बिताने ज़रूरी हैं.

बचें इन बातों से 

* कोई भी निर्णय ख़ुद अकेले न लें. एक बार पार्टनर से सलाह-मशवरा ज़रूर लें.

* ग़ुस्से में महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें. कहते हैं, जल्दबाज़ी और ग़ुस्से में लिया गया कोई भी ़फैसला कभी सही साबित नहीं होता.

* छोटी-छोटी बातों पर पार्टनर के साथ तर्क-वितर्क करने से बचें. इससे पार्टनर की नज़र में आपकी अहमियत कम हो सकती है.

* हर बात पर अपनी मर्ज़ी न चलाएं. पार्टनर जो करना चाहता है, उसे करने दें.

* मैं तुम्हें छोड़कर चला जाऊंगा/जाऊंगी, जैसी धमकी पार्टनर को न दें. इससे आपका रिश्ता कमज़ोर पड़ सकता है.

* अपने पार्टनर की तुलना दूसरों के पति या पत्नी से न करें. ऐसा करने से आपका पार्टनर हीनभावना का शिकार हो सकता है.

* जब आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा हो, तो टॉपिक बदलने की ग़लती न करें. ऐसा करने से आप ग़लतफ़हमी के शिकार हो सकते हैं.

* आपस का तनाव बाहर न दिखाएं. जो कुछ गिले-शिकवे हैं, उन्हें बेडरूम तक ही सीमित रखें.

* पार्टनर की आदतें बदलने की कोशिश न करें. वो जैसे हैं, उन्हें वैसे ही स्वीकारें. 

* यदि पार्टनर को आपसे शिकायत है, तो उसे सुनें, टालें नहीं. ऐसा करने से बात और बिगड़ सकती है.

* पार्टनर से ज़्यादा अपेक्षा न रखें. इससे आपको ही तकलीफ़ होगी. वो आपके लिए जो कुछ भी करें, उसकी तारीफ़ करें.

फेंगशुई से पाएं हैप्पी लव लाइफ

फेंगशुई के ख़ास टिप्स अपनाकर आप अपनी लव लाइफ को हमेशा जवां बनाए रख सकती हैं.

स्फटिकः पति-पत्नी के बीच मिठास बनाए रखने के लिए बेडरूम की दक्षिण-पश्‍चिम दिशा में स्फटिक के दो गोले टांग दें. इससे आप दोनों को एक-दूसरे से कोई अलग नहीं कर पाएगा.

फोटोग्राफ्सः बेडरूम के दक्षिण-पश्‍चिम दिशा वाले कोने में अपनी और पार्टनर की, जिसमें आप दोनों साथ हों, तस्वीर लगाएं. इससे आप दोनों के बीच प्यार बढ़ेगा.

मैडरिन बत्तखः कपल्स के बीच प्रेम संबंध को मज़बूती देने के लिए बेडरूम की दक्षिण-पश्‍चिम दिशा में मैडरिन बत्तख की प्रतिमा रखें. मैडरिन बत्तख प्रेम का प्रतीक माना जाता है. इसकी मौजूदगी से पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है.

बेडरूम में बेडः बेडरूम में डबल बेड पर सिंगल गद्दा बिछाकर एक साथ सोएं. डबल बेड पर दो अलग-अलग गद्दे न बिछाएं, वरना आप दोनों के बीच भी अलगाव हो सकता है.

पानीः बेडरूम पानी या पानी वाली कोई वस्तु, जैसे- फिश टैंक, पानी से भरा बाउल, पानी की तस्वीर आदि न रखें. इससे कपल्स के बीच झगड़े होते हैं.

बेडरूम में आईनाः बेडरूम में आईना न लगवाएं. इससे पति-पत्नी के बीच बार-बार तकरार होती है. आईने से निकलने वाली नकारात्मक ऊर्जा कपल्स के बीच तलाक का कारण भी बन सकती है. अगर आईना हटा नहीं सकतीं तो रात में सोने से पहले इसे ढंक दें.

Share this article